21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Vande Bharat Express : वंदे भारत ट्रेन जारी हुई समय सारणी अयोध्या तक जाने वाली इस ट्रेन का ठहराव, आगमन, प्रस्थान का समय, कब से चलेगी नियमित

Vande Bharat Express Train For Lucknow to Gorakhpur and Ayodhya : यूपी के कई शहरों को जोड़ते हुए वंदे भारत हाई स्पीड ट्रेन दौड़ने के लिए तैयार है। लखनऊ- गोरखपुर- अयोध्या तक चलने वाली यह ट्रेन के नियमित संचालन के लिए पूर्वोत्तर रेलवे ने समय सारणी जारी कर दिया है। अब प्रदेश के कई शहर वासियों को अयोध्या कुछ ही मिनट में पहुंच जाएंगे। आइए जानते हैं लखनऊ से चलकर किन स्टेशनों पर रुकेगी और कब पहुंचेगी वंदे भारत ट्रेन पूरी जानकारी।

2 min read
Google source verification
Xkckc

Vande Bharat Express Train : लखनऊ से अयोध्या तक आने और जाने में अब साढ़े तीन घंटे से भी कम का समय लगेगा। वंदे भारत एक्सप्रेस के ट्रायल के दौरान जब 160 की रफ्तार से वंदे भारत एक्सप्रेस दौड़ी तो 100 मिनट में ही अयोध्या पहुंच गई। ऐसे में भगवान रामलला की प्राण प्रतिष्ठा से पूर्व रामनगरी के लिए यह बड़ी उपलब्धि मानी जा रही है। 3 दिनों बाद यानी 9 जुलाई से पूर्वोत्तर रेलवे इसे नियमित रूप से चलाने के लिए समय सारणी जारी किया है।

Vande Bharat Express Train For Lucknow to Gorakhpur and Ayodhya : वंदे भारत हाई स्पीड ट्रेन 8 कोच वाली ट्रेन है। यह ट्रेन यूपी के कई शहरों को एक साथ जोड़ेगी। पूर्वोत्तर रेलवे ने लखनऊ-अयोध्या-गोरखपुर को 7 जुलाई को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया जाएगा। लेकिन ट्रेन का नियमित संचालन 9 जुलाई से होगा इसके लिए रेलवे ने समय सारणी जारी कर दिया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इसे आगामी 7 जुलाई को हरी झंडी दिखाकर रवाना कर सकते हैं। पूर्वोत्तर रेलवे के जनसंपर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गोरखपुर से दो वंदे भारत ट्रेनों को झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। दो ट्रेनें गोरखपुर-लखनऊ वंदे भारत एक्सप्रेस और जोधपुर-अहमदाबाद साबरमती वंदे भारत एक्सप्रेस,

गोरखपुर-लखनऊ वंदे भारत एक्सप्रेस अयोध्या से होकर गुजरेगी। यह ट्रेन अयोध्‍या जंक्‍शन से होकर 302 किमी की दूरी चार घंटे से भी कम समय में तय करेगी। यह दूरी वंदे भारत जल्‍द पूरा कर लेगी। अभी इस रूट पर सफर करने पर करीब 4.30 से 5 घंटे का समय लगता है। रेलवे प्रशासन गोरखपुर-लखनऊ वंदे भारत एक्सप्रेस के संचलन का शुभारम्भ 7 जुलाई को किया जायेगा। इसके पश्चात नियमित वंदे भारत ट्रेन का संचलन 9 जुलाई से गोरखपुर एवं लखनऊ से निम्नलिखित समय और रुट से किया जायेगा।

प्रधानमंत्री करेंगे वंदे भारत विशेष ट्रेन का उद्घाटन

02549 वंदे भारत उद्घाटन विशेष गाड़ी 7 जुलाई को गोरखपुर से 15.30 बजे प्रस्थान कर सहजनवा से 15.54 बजे, खलीलाबाद से 16.08 बजे, बस्ती से 16.32 बजे, बभनान से 16.54 बजे, मनकापुर से 17.18 बजे, अयोध्या से 17.49 तथा बाराबंकी से 19.21 बजे छूटकर लखनऊ पूर्वोत्तर रेलवे 20.15 बजे पहुॅचेगी।

वंदे भारत एक्सप्रेस नियमित गाड़ी

22549 गोरखपुर-लखनऊ वाया अयोध्या वंदे भारत एक्सप्रेस 9 जुलाई, से प्रत्येक सोमवार, मंगलवार, बुधवार, वृहस्पतिवार, शुक्रवार एवं रविवार को सप्ताह में 6 दिन शनिवार को छोड़कर गोरखपुर से 6.05 बजे प्रस्थान कर बस्ती से 6.54 बजे तथा अयोध्या से 8.17 बजे छूटकर लखनऊ 10.20 बजे पहुॅचेगी।

वापसी यात्रा में 22550 लखनऊ-गोरखपुर वाया अयोध्या वंदे भारत एक्सप्रेस 9 जुलाई से प्रत्येक सोमवार, मंगलवार, बुधवार, वृहस्पतिवार, शुक्रवार एवं रविवार को सप्ताह में 6 दिन शनिवार को छोड़कर लखनऊ से 19.15 बजे छूटकर अयोध्या से 21.15 बजे तथा बस्ती से 22.32 बजे छूटकर गोरखपुर 23.25 बजे पहुॅचेगी। इस गाड़ी की संरचना में वातानुकूलित चेयरकार के 7 तथा एग्जीक्यूटिव चेयरकार के 1 कोच सहित कुल 8 कोच लगाये जायेंगे।