28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Good News: योगी सरकार ने किसानों को दी बड़ी सौगात, निजी नलकूप लगवाने पर मिलेगी ये सुविधा, एक साल के बिजली बिल किया माफ

योगी सरकार ने चुनाव आचार संहिता लागू होने से पहले किसानों को बड़ी सौगात दी है। यह योजना बीते 1 अप्रैल से लागू होगी।

less than 1 minute read
Google source verification
Cm yogi adityanath

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को हुई कैबिनेट की बैठक में किसानों के हित में कई अहम फैसले लिए गए हैं। अब किसानों को निजी नलकूप पर मुफ्त में बिजली देने के फैसले को मंजूरी दे दी है। प्रदेश के करीब डेढ़ करोड़ किसानों को मुफ्त में बिजली का लाभ मिलेगा। योजना पिछले एक वर्ष से पहले यानी 1 अप्रैल 2023 से लागू कर दी गई है। एक साल पहले बिजली कनेक्शन लिए किसानों को बकाया निजी नलकूप का बिल नहीं देना पड़ेगा।

योगी सरकार ने लोकसभा चुनाव से पहले किसानों पर मेहरबान हो गई है। अपने लोक कल्याण संकल्प पत्र में किए गए वादों के मुताबिक किसानों को अब निजी नलकूप पर मुफ्त में बिजली मिलेगी। यही नहीं सरकार ने किसानों का एक साल का बिल भी माफ कर दिया है। जिन किसानों ने 1 साल पहले 1 अप्रैल 2023 के बाद निजी नलकूप का कनेक्शन लिया था। उनके शत प्रतिशत बिल माफ हो गए हैं। इसीलिए इस योजना को 1 अप्रैल 2023 से लागू किया गया है।

योगी सरकार की मंगलवार को हुई कैबिनेट की बैठक में हाइड्रोजन नीत को मंजूरी दे दी गई है। इस योजना की मंजूरी मिलने के बाद उत्तर प्रदेश के विभिन्न शहरों में हाइड्रोजन उत्पादन के साथ हाइड्रोजन से चलने वाले वाहनों की योजना सरकार होगी। कैबिनेट की बैठक में कई प्रस्ताव पर मोहर लगी है। केंद्र सरकार ने नेशनल ग्रीन हाइड्रोजन योजना शुरू किया गया है। अब प्रदेशों में इसे लागू किया जा रहा है।