गोपालगंज। जिले के थावे प्रखंड के एकडेरवां पंचायत के सुधर टोला गांव में दोपहर एक आवासीय झोपड़ी में आग लग गई।आग ने देखते देखते अन्य झोपड़ी को भी अपनी चपेट में ले लिया। ग्रामीणों से सूचना मिलने पर दमकल के साथ पहुंचे फायर बिग्रेड के कर्मियों ने आग पर काबू पाया।
हालांकि तब तक आधा दर्जन झोपड़ी सहित उसमें रखे गए सभी सामान जलकर राख हो गए। बताया जाता है कि सुधर टोला गांव में शुक्रवार की दोपहर अचानक एक घर में आग लग गई। ग्रामीणों से सूचना मिलने पर वहां पहुंचे थानाध्यक्ष प्रवीण कुमार, एएसआई रामप्रवेश पाण्डेय इसकी सूचना फायर बिग्रेड को देते हुए ग्रामीणों के सहयोग से आग बुझाने में जुट गए।
सूचना मिलने पर दमकल के साथ पहुंचे फायर बिग्रेड के कर्मियों ने आग पर काबू पाया। लेकिन तब तक सब कुछ जलकर खाक हो गया था।