26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

गोरखपुर बस्ती मंडल में बढ़ा कोरोना का खतरा, 24 घंटे में 19 नए मरीज़ मिले, बस्ती और संत कबीर नगर रेड ज़ोन में

दोनों मंडलों में अकेला कुशीनगर ग्रीन ज़ोन में, बिहार से सटे कुशीनगर में अब तक 460 लोगों की जांच की जा चुकी है, लेकिन एक भी संक्रमित मरीज़ नहीं मिला।

2 min read
Google source verification
Corona virus

Coronavirus Cases Rajasthan, New Corona positive cases

गोरखपुर. पूर्वांचल के गोरखपुर और बस्ती मंडल में कोरोना का खतरा बढ़ता जा रहा है। संक्रमित मरीज़ों के मिलने का सिलसिला जारी है। यहां 12 घंटे में 13 मरीज़ मिले हैं, जिनमें सबसे ज़्यादा बस्ती में सात, गोरखपुर में चार व संत कबीर नगर और देवरिया में एक-एक मरीज़ मिले हैं। दोनों मंडलों के छह जिलों में अब तक कुछ 68 कोरोना पॉजिटिव केस मिल चुके हैं। जिनमें से बस्ती के एक मरीज़ हसनैन की मौत हो चुकी है।

24 घंटे में दोनों मंडलों में 19 नए मरीज़ मिलने के बाद बस्ती ऑरेंज से red ज़ोन में चला गया तो गुरुवार की रात देवरिया और सिद्धार्थनगर जिलों में पहली बार मरीजों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि होने के बाद दोनों से ग्रीन जोन का तमगा छिन गया। इनमें केवल कुशीनगर ज़िला ही अब ग्रीन ज़ोन में बचा है। बिहार से सटे कुशीनगर में अब तक 460 लोगों की जांच की जा चुकी है, लेकिन एक भी संक्रमित मरीज़ नहीं मिला।

संतकबीरनगर में सबसे ज़्यादा 27 कोरोना पॉजिटिव मरीज हैं। बस्ती में अब तक 31 केस सामने आ चुके हैं l। दुर्भाग्य से पहले कोरोना पॉज़िटिव मरीज़ की मौत हो चुकी है, जबकि 13 ठीक हो चुके हैं। हालांकि अभी भी 17 मरीज़ों का अस्पताल में इलाज चल रहा है। बात करें महराजगंज तो यहां मिले सात में से छह मरीज़ ठीक हो चुके हैं। गोरखपुर में तीन, सिद्धार्थनगर और देवरिया में दो-दो मरीज मिले हैं। संत कबीर नगर और बस्ती रेड ज़ोन में हैं, जबकि गोरखपुर, सिद्धार्थनगर, देवरिया और महराजगंज आरेंज जोन में रखे गए हैं।

कोरोना संक्रमितों की तादाद बढ़ने के बाद गोरखपुर और बस्ती मंडल के सातों ज़िलों की सीमाएं सील कर दी गयी हैं। वहां जांच तेज़ कर दी गयी है और सरकारी कर्मचारी और डॉक्टर भी रोके जा रहे हैं। बाहर से आ रहे मज़दूरों और मरीज़ों की स्क्रीनिंग की जा रही है। ज़िलों के हर एंट्री पॉइंट पर चेकपॉइंट बनाया गया है। चेकप्वाइंट पर पुलिस व प्रशासन के अधिकारियों के साथ डॉक्टर भी मौजूद हैं। शहर में एंट्री करने वाले एम्बुलेंस की ट्रैकिंग हो रही है। मज़दूरों के लिये क्वारंटीन सेंटर बनाए गए हैं।

सीएमओ डॉ. श्रीकांत तिवारी के मुताबिक़ जो दो मरीज मिले, वह दिल्ली से आए हैं। वह पहले से ही संक्रमित थे। उनके सभी क्लोज कांटेक्ट को ट्रेस कर सबको क्वारंटीन कर निगरानी की जा रही है। पूरी कोशिश है कि संक्रमितों की पहचान कर उनका इलाज किया जाय ताकि उनसे किसी और को संक्रमण न फैले।