
प्रतीकात्मक तस्वीर
Gorakhpur News: गोरखपुर से गजब का मामला सामने आया है। पुलिस ने एक बड़ा खुलासा किया है। सोशल मीडिया प्लेटफार्म का यूज कर अपराध कर रहे 6 आरोपियों को अरेस्ट किया है। आरोपियों ने वाट्सएप ग्रुप बनाकर लूटपाट और मारपीट करने वाले युवाओं के गैंग बनाया गया था। इस ग्रुप के खिलाफ दो पीड़ितों ने पुलिस से शिकायत की थी। इसके बाद पुलिस ने ग्रुप एडमिन समेत 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इसमें सभी कम उम्र के युवा हैं और उनकी उम्र 18 से 22 साल के बीच है।
ग्रुप ‘महाकाल’ के जरिए मारपीट और लूटपाट की शिकायत मिली थी
आरोपियों ने वाट्सएप पर बनाए गए ‘महाकाल’ ग्रुप के जरिए अपराध के नए ट्रेंड से पुलिस भी हैरान है। इस घटना का खुलासा गोरखपुर के एसपी नार्थ मनोज अवस्थी ने गुरुवार को पुलिस लाइन्स सभागार में किया। उन्होंने बताया, “गुलरिहा थाना क्षेत्र में वाट्सएप ग्रुप ‘महाकाल’ के जरिए मारपीट और लूटपाट की शिकायत मिली थी।”
एसपी नार्थ मनोज अवस्थी ने आगे बताया, “गुलरिहा थाना क्षेत्र के लोगों के माध्यम से ये सूचना प्राप्त हो रही थी कि ‘महाकाल’ नाम के वाट्सएप ग्रुप के सदस्य मारपीट और आपराधिक घटनाएं की जा रही हैं। इस संबंध में दो FIR भी पंजीकृत हुई थी। ग्राम खपड़हवा के वादी राममिलन ने पुलिस को मारपीट की सूचना दी थी।”
खुद को महाकाल ग्रुप का बताया और मारपीट की
एसपी नार्थ मनोज अवस्थी ने कहा, “पीड़ित ने बताया था कि कुछ लड़के आए और उन्होंने खुद को महाकाल ग्रुप का बताया और मारपीट शुरू कर दी। दूसरी तहरीर भरविलिया गांव के विजय गुप्ता ने दी, उसने बताया कि महाकाल ग्रुप के कुछ लोग आए थे और उनके साथ मारपीट कर रुपए छीनकर फरार हो गए। इसके बाद मामले को गंभीरता से लेते हुए एसपी गोरखपुर के नेतृत्व में चार टीमें बनाई गईं। जिसके बाद 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। इनमें से पांच ने इन दोनों घटनाओं में शामिल होने की बात स्वीकार की है।”
उन्होंने आगे बताया, “इन पांचों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है। एक अन्य सदस्य भी इस ग्रुप में है। उसे 151 के तहत जेल भेजा जा रहा है। इस समय इस तरह का कोई ग्रुप नहीं है। जो भी इस ग्रुप को चला रहे थे और इसके सदस्य रहे हो, इस ग्रुप को डिलीट कर दिया है। भविष्य में भी इस तरह की चीजें पाई जाती हैं, तो उन पर कठोर कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।”
दो मुकदमें गुलरिहा थाने में दर्ज कराए गए थे
एसपी नार्थ मनोज अवस्थी ने आगे बताया, “ये सभी सामान्य युवा वर्ग के लोग हैं। जिनका विशेष आपराधिक इतिहास नहीं है। सामान्य तौर पर ये 18 साल से 21-22 साल के युवा है। ये करीब डेढ़ महीने से ग्रुप चला रहे थे। पुलिस ने इस मामले में IPC की धारा 394, 427, 504, 506, 411 और IPC की धारा 279, 323, 504, 506, 427, 452 के तहत दो मुकदमें गुलरिहा थाने में दर्ज कराए गए थे।”
पुलिस ने छह आरोपियो को किया गिरफ्तार
उन्होंने आगे बताया, “इसमें शामिल ‘महाकाल’ ग्रुप का एडमिन गुलरिहा थानाक्षेत्र के असनहीया जैनपुर टोला के रहने वाले आलोक यादव उर्फ चंचल, राजेश कुमार यादव, डुमरी नंबर दो टोला मंदिर बाजार के रोशन यादव, सूरज यादव, पासी टोला डुमरी नंबर दो के मुनीब विश्वकर्मा और खुटहन खास टोला के रवि यादव को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।”
Published on:
26 May 2023 03:54 pm
बड़ी खबरें
View Allगोरखपुर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
