
गोरखपुर में एक दुखद हादसा हो गया है, यहां बुधवार को गश्त पर निकले मुख्य आरक्षी कन्हैया लाल सोनकर कि सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। कन्हैया लाल सोनकर गोबड़ाौर चौराहे पर रात की ड्यूटी कर रहे थे। ड्यूटी समाप्त होने के बाद, वह बाइक से थाना लौट रहे थे। इसी दौरान बेलही मोड़ के पास उनकी बाइक दुर्घटना का शिकार हो गई, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई।
कन्हैया लाल वाराणसी जिले के कचनार गांव के मूल निवासी थे, वे यहां नई बाजार में ही किराए के मकान में पत्नी और तीन छोटे बच्चों के साथ रहते थे। उनकी दो बेटियां और एक बेटा है।घटना की सूचना मिलने पर उनके परिजन गोरखपुर पहुंच गए हैं, सिपाही की मौत के बाद परिवार में कोहराम मचा है।एसपी नार्थ जितेंद्र कुमार श्रीवास्तव भी घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंच गए। उन्होंने पंचनामा करवाकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। एसपी नार्थ ने बताया कि कन्हैया लाल गश्त पर निकले थे कि यह दुर्घटना हो गई। SO झंगहा राकेश रोशन और स्टाफ भी कन्हैया की मौत से स्तब्ध है।
Published on:
02 Jan 2025 02:20 pm
बड़ी खबरें
View Allगोरखपुर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
