29 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

गोरखपुर में तेज रफ्तार कार का कहर…लील ली एक जिंदगी, दूसरा गंभीर रूप से घायल

गोरखपुर में शुक्रवार की शाम तेज रफ्तार के कहर ने एक युवक की जिंदगी खत्म कर दी, इसके साथ ही एक युवक गंभीर रूप से घायल है जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

less than 1 minute read
Google source verification

शुक्रवार की शाम गोरखपुर के खजनी थानाक्षेत्र के भगवानपुर भीटी में दर्दनाक सड़क हादसे में बाइक सवार एक युवक की मौत हो गई जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल है, जिसका अस्पताल में इलाज चल रहा है। मृतक की पहचान भखरा गांव निवासी 23 वर्षीय नीरज के रूप में हुई है। घायल की पहचान नहीं हो सकी थी।

यह भी पढ़ें: Mau Accident news: स्कॉर्पियो पर पलटा टैंकर, हादसे में मां की मौत, बेटे की हालत गंभीर

तेज रफ्तार कार ने बाइक सवारों को मारी भीषण टक्कर

जानकारी के मुताबिक गोरखपुर लिंक एक्सप्रेस वे के बगल में स्थित भगवानपुर भीटी के पास नीरज शाम को लगभग छह बजे बाइक से रोड क्रास कर रहे थे। इतने में अचानक तेज रफ्तार कार ने बाइक में टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि बाइक रोड के बगल में स्थित गड्‌ढे में जा गिरी। बाइक पर सवार दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया। जहां डाक्टरों ने नीरज को मृत घोषित कर दिया। घायल युवक की पहचान नहीं हो पाई है।

दुर्घटनास्थल पर ही एक युवक की मौत, दूसरा गंभीर हालत में भर्ती

इंस्पेक्टर खजनी अर्चना सिंह ने बताया कि भगवानपुर टोल प्लाजा के पास एक्सीडेंट हुआ है जिसमें बाइक सवार दो युवक घायल हो गए थे।उनमें से एक की मौत हो गई है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। दूसरे युवक का इलाज चल रहा है। घटना के बाद कार सवार फरार हो गए। दुर्घटना की जांच पड़ताल की जा रही है जल्द ही आरोपी गिरफ्तार कर लिए जाएंगे।

Story Loader