
गोरखपुर के गोरखनाथ थानाक्षेत्र के राजेंद्रनगर पश्चिमी में किराए के घर पर रहकर मेडिकल की पढ़ाई करने वाली युवती ने गोरखनाथ थाने में तहरीर देकर गाजियाबाद कोतवाली थाने में तैनात सब इंस्पेक्टर आशीष यादव पर दुष्कर्म का आरोप लगाया है।जांच पड़ताल कर सोमवार को गोरखनाथ थाने में झांसी निवासी आशीष यादव पर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया।
कौड़ीराम इलाके की रहने वाली युवती ने गोरखनाथ थाने में तहरीर देकर बताया कि वर्ष 2023 में राजेंद्रनगर में किराए का कमरा लेकर एक कॉलेज से फिजियोथिरेपी की पढ़ाई कर रही है। 2023 सितंबर में फेसबुक के जरिये आशीष से दोस्ती हो गई। उसने अपना दो मोबाइल नंबर दिया। इसके बाद बात शुरू हो गई। आशीष ने शादी के लिए प्रपोज किया तो हां कर घरवालों को भी जानकारी दी। उस समय आरोपी मुरादाबाद में प्रशिक्षण ले रहा था। छह जनवरी को वह छुट्टी लेकर गोरखपुर आया। आरोप है कि यहां गोरखनाथ मंदिर में पहली मुलाकात हुई और विवाह कर लिया। इसके बाद शारीरिक संबंध बनाया। अगले दिन सुबह मुरादाबाद चला गया।
युवती का आरोप है कि आशीष के बुलाने पर 24 मार्च को सुबह 10:30 बजे गाजियाबाद पहुंची। वहां न्यू पंचवटी कॉलोनी स्थित अपने कमरे पर लेकर गया। यहां 30 मार्च तक साथ रहे। इस दौरान कई बार शारीरिक संबंध बनाया। आशीष के बुलाने पर 29 अप्रैल को फिर गाजियाबाद गई। इस बार आशीष ने अप्राकृतिक दुष्कर्म किया। उसने कुछ आपत्तिजनक फोटो भी ले लिया।
कुंडली में दोष कहकर शादी से किया इन्कार
युवती को आरोप है कि आशीष ने अपने परिवार और रिश्तेदार से मेरी बात कराई। इसके बाद परिजन जुलाई में झांसी स्थित आवास पर शादी की बात करने गए। वहां पर कुंडली में दोष होने की बात कहकर शादी से इन्कार दिया गया। इसके बाद आशीष से संपर्क किया तो वह बोला कि शादी का दबाव बनाओगी तो तुम्हारी आपत्तिजनक फोटो व वीडियो वायरल कर दूंगा।
SP सिटी अभिनव त्यागी ने बताया कि एक युवती ने तहरीर दी थी, जिसकी जांच पड़ताल कर गोरखनाथ थाने में केस दर्ज किया गया है। साक्ष्य के आधार आगे कार्रवाई की जाएगी।
Published on:
10 Dec 2024 10:40 am
बड़ी खबरें
View Allगोरखपुर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
