
गोरखपुर के रामगढ़ताल थानाक्षेत्र के नौकायन पर चाय बेचने वाली महिला के तीन वर्ष के बच्चे का अपहरण कर लिया गया। बच्चे की तलाश में परिजन लगे थे, इसी बीच महिला के फोन पर बदमाश ने बच्चे को छोड़ने के एवज में पांच लाख की फिरौती मांगी।फिरौती की बात सुनते ही परिजनों में हड़कंप मच गया। इसकी सूचना फौरन पुलिस को दी गई, पीड़िता की सूचना पर पुलिस ने नाकाबंदी शुरू कर दी और आरोपित को रेलवे स्टेशन के पास से गिरफ्तार कर बच्चे को सकुशल बरामद कर लिया गया।
जानकारी के मुताबिक, रामगढ़ थाना क्षेत्र नौकायन चौकी के पास ही धुरियापार के रहने वाले राजेंद्र गौड़ की पत्नी साधना रामगढ़ताल इलाके के चिल्मापुर में किराये के कमरे में रहती है और नौकायन पर दुकान लगाती है। बुधवार की शाम में तीन वर्ष का बच्चा अचानक लापता हो गया। साधना बच्चे की तलाश करने लगी। इसी बीच एक फोन आया और पांच लाख रुपये की फिरौती मांगी गई। बदमाश ने यह भी कहा कि अगर पैसा नहीं मिला तो बच्चे की हत्या कर दी जाएगी।
इस धमकी के बाद परिजन परेशान हो गई। साधना ने इसकी सूचना तत्काल चौकी नौकायन पर दी। अपहरण की सूचना मिलते ही पुलिस एक्टिव हुई। पुलिस ने नाकाबंदी कर दी और रेलवे स्टेशन के पास से आरोपित को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में आरोपी की पहचान गोंडा के कौड़िया बाजार थाना क्षेत्र के अहियाचेत निवासी सुरेश यादव के रूप में हुई।
SP सिटी अभिनव त्यागी ने बताया कि बच्चे के अपहरण की सूचना मिलते ही तत्काल तीन टीमें गठित कर दी गई। शहर की सीमाओं को सील कर दिया गया। आरोपित रेलवे स्टेशन के पास से गिरफ्तार कर लिया गया। बच्चे को मां को सौंप दिया गया है।
Published on:
26 Dec 2024 06:46 am
बड़ी खबरें
View Allगोरखपुर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
