9 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

तीन साल के बच्चे का अपहरण, मांगा 5 लाख की फिरौती…एक्टिव हुई पुलिस, दो घंटे में बच्चा बरामद

गोरखपुर में चाय का ठेला लगाने वाली महिला के तीन साल के बच्चे का बदमाश ने अपहरण कर लिया। इसके एवज में पांच लाख की फिरौती मांगी गई। पैसा न मिलने पर जान से मारने की धमकी दी गई।

2 min read
Google source verification

गोरखपुर के रामगढ़ताल थानाक्षेत्र के नौकायन पर चाय बेचने वाली महिला के तीन वर्ष के बच्चे का अपहरण कर लिया गया। बच्चे की तलाश में परिजन लगे थे, इसी बीच महिला के फोन पर बदमाश ने बच्चे को छोड़ने के एवज में पांच लाख की फिरौती मांगी।फिरौती की बात सुनते ही परिजनों में हड़कंप मच गया। इसकी सूचना फौरन पुलिस को दी गई, पीड़िता की सूचना पर पुलिस ने नाकाबंदी शुरू कर दी और आरोपित को रेलवे स्टेशन के पास से गिरफ्तार कर बच्चे को सकुशल बरामद कर लिया गया।

यह भी पढ़ें: वाराणसी-गाजीपुर हाईवे पर ग्रामीणों का भारी बवाल, दुर्घटना में साइकिल सवार की मौत से भड़का था गुस्सा

जानिए पूरा मामला

जानकारी के मुताबिक, रामगढ़ थाना क्षेत्र नौकायन चौकी के पास ही धुरियापार के रहने वाले राजेंद्र गौड़ की पत्नी साधना रामगढ़ताल इलाके के चिल्मापुर में किराये के कमरे में रहती है और नौकायन पर दुकान लगाती है। बुधवार की शाम में तीन वर्ष का बच्चा अचानक लापता हो गया। साधना बच्चे की तलाश करने लगी। इसी बीच एक फोन आया और पांच लाख रुपये की फिरौती मांगी गई। बदमाश ने यह भी कहा कि अगर पैसा नहीं मिला तो बच्चे की हत्या कर दी जाएगी।

अपहरण की सूचना मिलते ही पुलिस ने की नाकेबंदी

इस धमकी के बाद परिजन परेशान हो गई। साधना ने इसकी सूचना तत्काल चौकी नौकायन पर दी। अपहरण की सूचना मिलते ही पुलिस एक्टिव हुई। पुलिस ने नाकाबंदी कर दी और रेलवे स्टेशन के पास से आरोपित को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में आरोपी की पहचान गोंडा के कौड़िया बाजार थाना क्षेत्र के अहियाचेत निवासी सुरेश यादव के रूप में हुई।

SP सिटी, गोरखपुर

SP सिटी अभिनव त्यागी ने बताया कि बच्चे के अपहरण की सूचना मिलते ही तत्काल तीन टीमें गठित कर दी गई। शहर की सीमाओं को सील कर दिया गया। आरोपित रेलवे स्टेशन के पास से गिरफ्तार कर लिया गया। बच्चे को मां को सौंप दिया गया है।


बड़ी खबरें

View All

गोरखपुर

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग