9 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

वाराणसी-गाजीपुर हाईवे पर ग्रामीणों का भारी बवाल, दुर्घटना में साइकिल सवार की मौत से भड़का था गुस्सा

वाराणसी गाजीपुर हाइवे पर बुधवार शाम साढ़े सात बजे एक अनियंत्रित कार की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत हो गई। दुर्घटना से गुस्साई भीड़ ने हाइवे पर जमकर उत्पात मचाया।

2 min read
Google source verification

बुधवार की रात वाराणसी-गाजीपुर हाईवे वाराणसी मुख्यालय से करीब 22 Km दूर तेज रफ्तार कार साइकिल सवार को ठोकर मारने के बाद उसे रौंदते हुए भागने लगी। दुर्घटना की खबर मिलते ही आसपास के ग्रामीणों ने घेरेबंदी कर कार को पकड़ लिया लेकिन चालक फरार होने में कामयाब हो गया। कार को ग्रामीणों ने अपने कब्जे में ले लिया और हाइवे पर प्रदर्शन करने लगे। मृतक वाराणसी के चौबेपुर कोदोपुर का नत्थू राजभर था वह साइकिल से अपने घर जा रहा था।

यह भी पढ़ें: Mahakumbh 2025 : संगम में पहली बार तैनात होंगे अंडर वॉटर ड्रोन, जानिए पानी के अंदर कैसे लेगा टोह

गाजीपुर हाइवे पर शव रख ग्रामीणों ने शुरू किया हंगामा

हादसे के बाद गुस्साए ग्रामीणों ने हाईवे पर शव रख कर जाम लगा दिया। गाजीपुर हाईवे पर ग्रामीणों ने वाहनों को रोकना शुरू कर दिया, जबरन जाने की कोशिश करने वाले वाहनों पर पथराव भी शुरू कर दिए। इस बीच ग्रामीणों ने आधा दर्जन वाहनों को तोड़ डाला। ग्रामीणों के उग्र होने के बाद हाईवे के दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार लग गई। हंगामा इस कदर हो रहा था कि बाइक सवारों को भी आगे नहीं जाने दिया जा रहा था।

सूचना पर पहुंची पुलिस पर भीषण पथराव

बवाल की सूचना पर पहुंची पुलिस ने जाम खुलवाने का प्रयास किया तो ग्रामीण उग्र हो गए और पुलिस पर भी भीषण पथराव शुरू हो गया।घटना में दरोगा समेत 6 6 घायल हुए हैं। साइकिल सवार के मौत की खबर मिलते ही परिजनों समेत गांव की महिलाएं भी हाईवे पर आ गईं। शव देखकर रोने-बिलखने लगीं।

स्थिति नियंत्रण में, मृतक का शव पुलिस ने कब्जे में लिया

वरुणा जोन चंद्रकांत मीना और एडीसीपी वरुणा सरवणन टी भी मौके पर पहुंचे। घायलऊभीड़ को सड़क से दूर कर दिया गया है। हाईवे पर फोर्स तैनात है। अब सड़क को खाली कराया जा रहा है। गांव के लोगों को समझाकर नाथू राजभर का शव कब्जे में लिया है। परिवार की शिकायत के आधार पर FIR लिखी जाएगी। वहीं, हमलावरों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। बता दें कि नाथू के परिवार में पत्नी और 4 बच्चे हैं। जिसमें दो बेटे और 2 बेटी हैं।