
फोटो सोर्स: सोशल मीडिया, दुर्घटना में छात्रा की मौत
गोरखपुर जिले में बुधवार की सुबह बड़हलगंज क्षेत्र के ग्राम महराजगंज की रहने वाली 11वीं कक्षा की छात्रा रागनी निषाद की टेढ़िया बंधे के पास राजेंद्र चौराहा की तेज रफ्तार से आ रही एक ट्रेलर गाड़ी ने छात्रा को कुचल दिया। घटना के वक्त रागनी निषाद पुत्री विनोद निषाद रोज की तरह अपनी साइकिल से बड़हलगंज के एक निजी विद्यालय में पढ़ने जा रही थी। जैसे ही वह राजेन्द्र चौराहा पहुंची, अचानक सामने से आ रहे टेलर ने उसे टक्कर मार दी और गाड़ी उसके पैरों पर चढ़ गई।
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि ट्रेलर छात्रा के पैरों के ऊपर ही खड़ा हो गया था। चौराहे पर निर्माण कार्य में लगी जेसीबी मशीन की मदद से टेलर को हटाया गया। तत्पश्चात प्रधान राजेश निषाद और अन्य ग्रामीणों की सहायता से छात्रा को तत्काल बड़हलगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। स्वास्थ्य केंद्र में प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने छात्रा की गंभीर हालत को देखते हुए उसे मेडिकल कॉलेज गोरखपुर रेफर कर दिया है। जहां इलाज के दौरान उसकी बुधवार सुबह मौत हो गयी, सड़क हादसा के बाद ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है। स्थानीय प्रशासन द्वारा चालक की तलाश की जा रही है। पुलिस ने वाहन को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।
Updated on:
27 Aug 2025 01:25 pm
Published on:
27 Aug 2025 01:06 pm

बड़ी खबरें
View Allगोरखपुर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
