3 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

गोरखपुर एयरपोर्ट पर महिला यात्री का हंगामा…कंप्यूटर में तोड़-फोड़, सुरक्षाकर्मियों से बदसलूकी

गोरखपुर में दिल्ली जाने वाले स्पाइस जेट के विमान के लगभग छह घंटे की देरी पर गोरखपुर एयरपोर्ट पर एक महिला ने जमकर हंगामा किया। इस दौरान उसने परिसर में तोड़फोड़ भी की।

less than 1 minute read
Google source verification
Up news, gorakhpur news, airport

फोटो सोर्स: सोशल मीडिया, गोरखपुर एयरपोर्ट पर महिला का हंगामा, परिसर में की तोड़फोड़

गोरखपुर एयरपोर्ट पर बीते दिनों दिल्ली की फ्लाइट देर होने पर एक महिला ने जमकर हंगामा किया, इतना ही नहीं उसने सुरक्षाकर्मियों के साथ भी मिस बिहेव करने के साथ ही कंप्यूटर भी तोड़ दिया। महिला इतनी उग्र थी कि जब एयरपोर्ट निदेशक ने उसे समझाने की कोशिश की तो वह उनसे भी उलझ गई।

यह भी पढ़ें: किन्नरों के दो गुटों का आतंक: अवैध वसूली को लेकर हुई मारपीट, लगा दो किलोमीटर लंबा जाम

दिल्ली के लिए छह घंटे लेट थी फ्लाइट, यात्रियों में था काफी गुस्सा

गोरखपुर एयरपोर्ट पर यह घटना 21 जून को हुई थी, उस दिन दिल्ली जाने वाली फ्लाइट के साढ़े छह घंटे उड़ान में देरी पर महिला यात्री के एयरपोर्ट पर हंगामे की रिपोर्ट निदेशक ने उच्च अफसरों को भेज दी है। महिला यात्री से काउंटर पर लगे कंप्यूटर क्षतिग्रस्त करने के साथ सुरक्षाकर्मियों से अभद्रता का भी आरोप है। विमानन कंपनी स्पाइस जेट के मैनेजर ने एयरपोर्ट निदेशक को पत्र लिखा था। 21 जून को स्पाइस जेट का विमान तकनीकी कारणों से छह घंटे लेट था। दिल्ली जाने वाले यात्रियों में काफी गुस्सा था।

महिला ने एयरपोर्ट परिसर में किया हंगामा, शिकायत उच्चाधिकारियों को भेजी गई

यात्रियों के भारी दबाव पर एयरफोर्स से परमिशन लेकर स्पाइस जेट की फ्लाइट 21 जून को रात 9:55 बजे विशेष अनुमति के बाद दिल्ली के लिए उड़ी थी। देर होने से नाराज एक महिला यात्री ने एयरपोर्ट परिसर में हंगामा कर दिया। विमानन कंपनी की तरफ से आरोप लगाया गया कि महिला यात्री ने चेक-इन काउंटर पर कंप्यूटर क्षतिग्रस्त कर दिया और सुरक्षाकर्मी से बदसलूकी की।इस संबंध में एयरपोर्ट निदेशक आरके पाराशर ने बताया कि घटना का सीसीटीवी फुटेज चेक किया गया है। इसके बाद महिला यात्री के विरुद्ध रिपोर्ट महानिदेशालय और उच्चाधिकारियों को भेजी गई है।