23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

किन्नरों के दो गुटों का आतंक: अवैध वसूली को लेकर हुई मारपीट, लगा दो किलोमीटर लंबा जाम

Terror of two groups of eunuchs अलीगढ़ में अवैध वसूली को लेकर किन्नर के दो गुटों में मारपीट होने लगी।‌ देखते देखते नंगा प्रदर्शन होने लगा। ‍दोनों पक्षों में जमकर मारपीट हुई। जिन्हें पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शांत कराया।

2 min read
Google source verification

Terror of two groups of eunuchs अलीगढ़ नेशनल हाईवे पर देर रात वसूली को लेकर किन्नर के दो गुट आपस में भीड़ गए। देखते-देखते दोनों पक्षों में मारपीट शुरू हो गई। हद तो तब हो गई जब किन्नरों ने नग्न होकर प्रदर्शन करना शुरू कर दिया। इस दौरान मारपीट भी जमकर हुई। घटना की जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस भी दोनों गुटों को समझाने का प्रयास करती रही। लेकिन किन्नर पुलिस की भी नहीं सुन रहे थे। कड़ी मशक्कत के बाद अफसरों ने किन्नरों को शांत कराया। घटना बन्ना देवी थाना क्षेत्र का है।

यह भी पढ़ें: आईटीआई का विबर्म और टीथर ड्रोन: लगाया गया हाई विजिबिलिटी कैमरा, सेना के लिए उपयोगी

उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ के नेशनल हाईवे पर अचानक हंगामा शुरू हो गया। माल गोदाम और मसूदाबाद के पास किन्नर बस यात्रियों से मनमानी तरीके से वसूली करते हैं। बताया जाता है यहां पर यात्रियों से दस हजार रुपए से अधिक की वसूली होती है। गुरुवार की देर रात बस यात्रियों से वसूली के समय किन्नर के दो घूट आपस में भीड़ गए। कहा सुनी देखते-देखते मारपीट में बदल गई। इस दौरान एक दूसरे पर फर्जी किन्नर होने का आरोप लगाया।

फर्जी किन्नर होने का आरोप लगा

एक गुट का कहना था कि बस यात्रियों से वसूली करने वाले पुरुष हैं और फर्जी तरीके से किन्नर के नाम पर वसूली कर रहे हैं। इतना सुनते ही दूसरे पक्ष किन्नरों ने सारे कपड़े उतार दिए है और नंगे होकर प्रदर्शन करने लगे। काफी देर तक हंगामा चलता रहा। मौके पर यह बस यात्रियों की भीड़ इकट्ठा हो गई। बन्ना देवी थाना प्रभारी पंकज मिश्रा के अनुसार किन्नर के दो गुटों में विवाद हो गया। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों पक्षों को शांत कराया। तहरीर मिलने के बाद आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी। ‌