18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

गोरखपुर को नई परियोजनाओं में मिलेगी सैकड़ों एकड़ जमीन, हुआ ये ऐलान

प्रशासन को नहीं होगी जमीन की समस्या। चौरी चौरा क्षेत्र में प्रशासन को मिलेगी सैकड़ों एकड़ जमीन।

2 min read
Google source verification
,

प्रतीकात्मक तस्वीर

चौरी चौरा क्षेत्र में प्रशासन को मिलेगी सैकड़ों एकड़ जमीन। वहीं मलमलिया में एक साथ 155 एकड़ जमीन मिलने का रास्ता साफ हो गया है।

गोरखपुर जिले में सीलिंग पंजिका में दर्ज गाटों को सार्वजनिक किए जाने के बाद प्रशासन के कब्जे में लगभग 500 से 600 एकड़ जमीन मिल सकती है। यह जमीन चौरी चौरा क्षेत्र में ही होगी। सदर तहसील क्षेत्र में भी आंकड़े सार्वजनिक किए गए हैं।

1600 से अधिक गाटे सार्वजनिक किए गए
गोरखपुर DM कृष्णा करुणेश के निर्देश पर चौरी चौरा तहसील प्रशासन की ओर से करीब 1600 से अधिक गाटे सार्वजनिक किए गए थे, इसमें 2200 एकड़ से अधिक जमीन शामिल रही। जिनके गाटे सीलिंग में निकले, उन्होंने तहसील में दौड़ लगानी शुरू कर दी। कई लोग दाखिल खारिज भी करा चुके हैं। इनकी ओर से प्रपत्र प्रस्तुत किए जा रहे हैं।

बड़े चक आसानी से प्रशासन को मिल रहे
सही कागज होने पर लोगों को राहत भी मिल सकती है। आबादी वाले क्षेत्रों को लेकर प्रशासन नरम रुख अपना सकता है। बड़े चक आसानी से प्रशासन को मिल रहे हैं। इनपर दावा करने वाले भी हथियार डाल चुके हैं। इसी तहसील क्षेत्र के मलमलिया में ही करीब 155 एकड़ जमीन विवाद रहित होने जा रही है। प्रशासनिक सूत्रों की मानें तो इस मामले में वाद दाखिल करने वाला परिवार अपना वाद वापस लेने पर सहमत हो चुका है।

रीजनल फिल्म सिटी के लिए करीब 100 एकड़
गोरखपुर में रीजनल फिल्म सिटी के लिए करीब 100 एकड़, वेटनरी कालेज के लिए करीब 100 एकड़, महिला विश्वविद्यालय के लिए करीब 100 एकड़ जमीन की जरूरत है। सीलिंग की जमीन मिलने के बाद प्रशासन इस योजनाओं को निशुल्क जमीन उपलब्ध करा सकेगा।

DM ने बताया
DM कृष्णा करुणेश ने बताया कि चौरी चौरा एवं सदर तहसील क्षेत्र में सीलिंग के गाटों को सार्वजनिक किया गया है। जिनकी ओर से वैध प्रपत्र प्रस्तुत किए जाएंगे, उनकी जमीन को सीलिंग पंजिका से हटाकर सरकारी कागज दुरुस्त कर लिए जाएंगे।


बड़ी खबरें

View All

गोरखपुर

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग