पाशा ने कहा कि हिंदुस्तान के जेलों में सबसे ज्यादा मुस्लिम युवा बंद हैं लेकिन यह सब मुसलमानों की वजह से हैं। अगर वह एक हो जाएं तो कोई कुछ नहीं बिगाड़ सकता। उन्होंने कहा कि 33 प्रतिशत वोट पाने वाले वज़ीर के राज में अखलाख मारा जाता है, बच्चों को मूत्र पिलाया जा रहा। इस मुल्क में पानी की कीमत है लेकिन मुसलमानों के खून की बूंद की कीमत नहीं। उन्होंने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि हमारा देश सोने की चिड़िया था लेकिन कांग्रेस ने उसे लूट कर कंगाल कर दिया। आज देश के चौराहों पर घिसट कर चल रहा, भीख मांगता भविष्य दिख जाएगा।