18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

एआईएमआईएम नेता के बिगड़े बोल, बीजेपी नेताओं पर अमर्यादित टिप्पणी 

नरेंद्र मोदी की आंख में आंख डालकर बात करते हैं ओवैसी, मुसलमान एकजुट हुए तो उन्हें कोई कुछ बिगाड़ नहीं सकता 

2 min read
Google source verification

image

Ahkhilesh Tripathi

Jul 18, 2016

aimim leader, syed ahmad pasha

aimim leader syed ahmad pasha

गोरखपुर. एआईएमआईएम के ज़िला कार्यकर्ता सम्मलेन में शिरकत करने आये चारमीनार के विधायक सैय्यद अहमद पाशा कादरी ने मुसलमानों को एकजुट होने का आह्वान करते हुए विपक्षी दलों को मुसलमानों का दुश्मन बताया। उन्होंने कहा कि पूरे मुल्क में केवल हमारे नेता ओवैसी ही हैं जो नरेंद्र मोदी से आंखों में आंख डालकर बात करते हैं। उनकी पार्टी में मर्दों की जमात है, हम औरों की तरह कानून की आड़ लेकर गद्दारी नहीं करते।

पाशा यहीं नहीं रुके उन्होंने अपने सम्बोधन में बाबरी मस्जिद ढ़हाने वालों के बारे में काफी असंसदीय भाषा का प्रयोग किया। उन्होंने कहा कि मस्जिद विध्वंस में एक नेता को मरने के बाद दिल्ली में जगह नहीं मिली तो हैदराबाद में जलाया गया। वह भी पूरा नहीं जल सके तो कुत्तों ने नोंच नोंच खाया।

उन्होंने कहा कि हिंदुस्तान में दहशतगर्दी की पहली वारदात बाबरी मस्जिद को गिराना था। इसके इनाम में कुछ लोगों को दिल्ली की गद्दी मिली। तारीख के सबसे बदतरीन गुजरात की फसाद को कुछ लोगों ने अंजाम दिया तो फिर एक बार इनाम में दिल्ली की गद्दी मिली है। कांग्रेस भी गुजरात कांड की बराबर की दोषी है। उसके सांसद एहसान जाफरी को टुकड़े टुकड़े कर दिया जाता है लेकिन कांग्रेस ने एक शब्द भी उनके लिए नहीं बोला।

पाशा ने कहा कि हिंदुस्तान के जेलों में सबसे ज्यादा मुस्लिम युवा बंद हैं लेकिन यह सब मुसलमानों की वजह से हैं। अगर वह एक हो जाएं तो कोई कुछ नहीं बिगाड़ सकता। उन्होंने कहा कि 33 प्रतिशत वोट पाने वाले वज़ीर के राज में अखलाख मारा जाता है, बच्चों को मूत्र पिलाया जा रहा। इस मुल्क में पानी की कीमत है लेकिन मुसलमानों के खून की बूंद की कीमत नहीं। उन्होंने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि हमारा देश सोने की चिड़िया था लेकिन कांग्रेस ने उसे लूट कर कंगाल कर दिया। आज देश के चौराहों पर घिसट कर चल रहा, भीख मांगता भविष्य दिख जाएगा।

उन्होंने कहा कि हमें गैरों से अधिक खतरा अपनों से हैं। वह आपका रहनुमा बन कर आपका वोट लेंगे और फिर आपको आपके हाल पर छोड़ देंगे। उन्होंने कहा ऐसे अपनों से सावधान रहिये। उन्होंने कहा कि ओबैसी के साथ आकर ही देश में अमन, तरक्की, भाईचारा कायम किया जा सकता है और लोग तो देश को तोड़ने का काम कर रहे हैं।

ये भी पढ़ें

image