गोरखपुर जंक्शन से छावनी स्टेशन तक तीसरी लाइन को लिंक करने के लिए प्री नान इंटरलाकिंग का काम शनिवार को पूरा हो जाएगा। इसके साथ ही 27 से नान इंटरलाकिंग का काम शुरू होगा। इस दौरान लगभग 100 ट्रेनें निरस्त रहेंगी।
शनिवार शाम को गोरखपुर जंक्शन पर चल रहे प्री-एनआई काम खत्म हो जाएगा। रविवार से यहां NI काम शुरू होगा जो तीन मई तक चलेगा। NI के काम को देखते हुए शनिवार शाम से दो प्लेटफार्म छोड़ बाकी सभी से ट्रेनों का संचलन ठप कर दिया जाएगा। सरंक्षा को देख शनिवार से ही गोरखपुर से बनकर जाने वाली गोरखधाम समेत सभी ट्रेनें रद्द कर दी गई हैं। तीन मई तक NI के काम के दौरान 100 से अधिक ट्रेनें निरस्त रहेंगी। ब्लॉक के चलते प्लेटफार्म एक से लखनऊ तो तीन से बिहार और वाराणसी की तरफ जाने वाली ट्रेनों का ही संचलन होगा। ट्रेनों के कैंसिल होने से यात्रियों की मुसीबत बढ़ जाएगी।
गोरखपुर स्टेशन पर यार्ड रिमॉडलिंग के 14 वें दिन शुक्रवार को साढ़े पांच घंटे तक रेल संचलन ठप रहा। इस दौरान नार्थ लाइन पर प्वाइंट बनाने का काम पूरा किया गया। साढ़े पांच घंटे तक संचलन न होने से 40 जोड़ी यात्री ट्रेनें निरस्त रहीं जबकि 42 से ज्यादा ट्रेनें बदले रास्ते से चलाई गईं।प्लेटफार्म नंबर 9 के पहले से ही बंद होने की वजह से शुक्रवार को भी गोरखधाम एक्सप्रेस प्लेटफार्म नंबर दो से चलाई गई। गोरखधाम में सवार होने की जद्दोजहद के बीच कई यात्री चढ़ ही नहीं सके।
● 12555 गोरखधाम एक्सप्रेस ● 15031 लखनऊ इंटरसिटी ● 15081 गोमतीनगर एक्स. ● 15066 पनवेल एक्सप्रेस ● 15047 पूर्वांचल एक्सप्रेस ● 1500 देहरादून एक्सप्रेस ● 18630 रांची एक्सप्रेस ● 20104 एलटीटी एक्सप्रेस ● 12571 हमसफर एक्सप्रेस ● 15028 संभलपुर एक्स. ● 15004 चौरीचौरा एक्सप्रेस ● 18206 नौतनवा-दुर्ग एक्सप्रेस ● 15029 पुणे एक्सप्रेस ● 12591 यशवंतपुर एक्सप्रेस ● 11038 पुणे एक्सप्रेस