
CBSE 12th result 2018 date and time
गोरखपुर। सीबीएसई की बारहवीं का रिजल्ट शनिवार को जारी कर दिया गया। गोरखपुर में अमन कुमार पांडेय ने 97.2 प्रतिशत अंक पाकर जिला टाॅप किया है। अमन गोरखनाथ क्षेत्र के जीएन पब्लिक स्कूल का छात्र है। जीएन पब्लिक स्कूल के आदर्श पाल व आरपीएम कौड़ीराम की सिमरन चैरसिया ने 97-97 प्रतिशत अंक पाकर संयुक्त रूप से दूसरा स्थान प्राप्त किया है। तीसरे स्ािान पर भी दो विद्यार्थियों के नंबर टाई हो गया है। जीएन नेशनल पब्लिक स्कूल के सृंजन शर्मा व हर्ष प्रकाश गिरी ने 96.8-96.8 प्रतिशत अंक हासिल कर तीसरा स्थान पाया है।
शनिवार को सीबीएसई बोर्ड की वेबसाइट पर रिजल्ट जारी कर दिया गया। सिटी कोआर्डिनेटर अजीत दीक्षित ने बताया कि इस बार 12वीं में 12,000 परीक्षार्थी शामिल रहे जबकि पिछले साल कुल 7,667 परीक्षार्थी 12वीं के बोर्ड परीक्षा में सम्मिलित हुए थे।
अमन सिविल सेवा में जाने कोे इच्छुक
जिला टाॅपर अमन कुमार पांडेय बताते हैं कि वे पढ़ाई के दौरान मोबाइल के इस्तेमाल से बेहद दूर रहे हैं। मूल रूप से देवरिया जनपद के बैदा पांडेय गांव के रहने वाले अमन गोरखपुर में अपने मौसा संतोष मिश्रा के घर रहकर पढ़ाई करते हैं। अपने मौसा को आदर्श मानने वाले अमन का फेवरेट सब्जेक्ट मैथ्स है। गणित में अमन को 100 में 100 में मिले हैं। जबकि केमेस्ट्री व कंप्यूटर साइंस में 100 में 99 नंबर मिले हैं। इंग्लिश में 96 व फिजिक्स में 92 नंबर मिले हैं। अमन इंजीनियरिंग करने के बाद सिविल सर्विसेज में जाना चाहते हैं। स्कूल की पढ़ाई के बाद घर पर रोजाना वे 5-6 घंटे की पढ़ाई करते थे। अमन ने कोचिंग के बिना ही पढ़ाई की।
सिमरन व आदर्श बनना चाहते हैं इंजीनियर
आरपीएम में पढने वाली सिमरन चैरसिया को 500 में 485 अंक मिले हैं। मैथमेटिक्स इनका फेवरेट सब्जेक्ट है और इसमें शतप्रतिशत अंक मिले हैं। फिजिकल एजेकुशन में 100 में 99 माक्र्स प्राप्त हुए हैं। केमेस्ट्री में 96, इंग्लिश में 95 व फिजिक्स में 95 अंक मिले हैं। सिमरन अपनी सफलता का श्रेय पिता महेश चैरसिया व मां रीना चैरसिया को देती हैं। सिमरन इंजीनियर बनने की चाहत रखती हैं।
सिमरन के साथ दूसरी रैंक पाने वाले जीएन पब्लिक स्कूल के आदर्श पाल अपनी सफलता का श्रेय पिता आईबी पाल व मां जया पाल को देते हैं। आदर्श भी इंजीनियर बनने की इच्छा रखते हैं।
Published on:
27 May 2018 04:16 am
बड़ी खबरें
View Allगोरखपुर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
