3 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

गोरखपुर में पुलिस पर फिर भारी पड़े पशु तस्कर, तांडव मचाकर गलियों में हुए गुम… फेल है पुलिस का मुखबिर तंत्र

शाहपुर थाना क्षेत्र में देर रात पशु तस्करों ने जमकर तांडव मचाया। खजांची चौराहे के पास से गुजर रही कार में जोरदार टक्कर मार दी, जिससे वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। घटना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची तो तस्करों ने ईंट व पत्थर से हमला कर दिया और अंधेरे का फायदा उठाकर भाग गए।

2 min read
Google source verification

गोरखपुर में कुछ महीनों के बाद एक बार फिर पशु तस्करों ने शहर में घुस कर जम कर तांडव मचाए। पुलिस को ज्यों ही सूचना मिली कि पशु तस्कर पादरी बाजार क्षेत्र में मौजूद है तो पुलिस ने पीछा शुरू किया। पुलिस को देख अंधाधुंग पिकअप भगाते हुए तस्करों ने खजांची चौराहे के पास एक चार पहिया वाहन को बुरी तरह टक्कर मार निकलने की कोशिश किए। पीछे पुलिस देख उन्होंने जबरदस्त पथराव शुरू कर दिया।

यह भी पढ़ें: Train : सहारनपुर में बड़ा हाद्सा ! 100 साल पुराना ब्रिज क्रेन से टूटकर रेलवे ट्रैक पर गिरा

देर रात पशु तस्करों का तांडव, चार पहिया वाहन को मारे टक्कर

अचानक पथराव से जब तक पुलिस संभलती तब तक वे गलियों में गुम हो गए। बता दें कि तस्करों के मौजूदगी की सूचना पर शाहपुर पुलिस ने घेराबंदी कर पीछा करना शुरू किया। जैसे ही तस्कर खजांची की तरफ भागे, उन्होंने बलेनो कार में टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी कि कार सड़क किनारे जाकर रुक गई और उसका अगला हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। पुलिस जैसे ही मौके पर पहुंची तस्करों ने पत्थरों से हमला बोल दिया। अचानक हुए हमले से पुलिसकर्मी भी थोड़ी देर के लिए ठिठक गए। पुलिस ने फिर पीछा किया लेकिन तस्कर स्पोर्ट्स कॉलेज की ओर भाग निकले और वहां से निकलकर अंधेरे गलियों में गुम हो गए।

शहर की गलियों में हुए गुम, सीसीटीवी खंगाल रही है पुलिस

इसके बाद शाहपुर, गोरखनाथ और पादरी बाजार इलाके की पुलिस ने देर रात तक क्षेत्र में गश्त लगाया लेकिन तस्करों का कोई सुराग नहीं लग सका। फिलहाल पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है ताकि आरोपितों की पहचान की जा सके। CO गोरखनाथ रवि कुमार सिंह ने बताया कि आसपास के सभी कैमरों की फुटेज एकत्र की जा रही है। जल्द ही पशु तस्करों के गैंग को दबोच लिया जाएगा।