
गोरखपुर के रामगढ़ताल इलाके में संचालित एक स्कूल में शिक्षिका संग छेड़खानी का मामला सामने आया है। आरोप है कि स्कूल की छुट्टी के बाद वह कंप्यूटर रूम में अकेली थी और इस दौरान ही आरोपित प्रबंधक ने उसके साथ अश्लील हरकत की। पीड़िता ने जब शोर मचाया तो मैनेजर उस पर उल्टे आरोप भी लगाने की कोशिश की। पुलिस ने प्रबंधक पर शनिवार को केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के मुताबिक, शिक्षिका जिले के गोला थानाक्षेत्र की रहने वाली हैं। रामगढ़ताल इलाके में अपनी बहन के साथ किराए के मकान में रहती है। शिक्षिका ने पुलिस को बताया कि उसने मई महीने की पहली तारीख को ही रामगढ़ताल इलाके के इस प्राइवेट स्कूल में काम करना शुरू किया था। छुट्टी होने के बाद वह कंप्यूटर रूम में बैठकर काम निपटा रही थीं। इसी दौरान प्रबंधक वहां पर आ गए। पहले तो काम के सिलसिले में पूछा। फिर अश्लील हरकतें करनी शुरू कर दीं।
प्रबंधक की इस हरकत पर शिक्षिका हैरान रह गई। उसने इस पर एतराज किया। स्कूल प्रबंधक फिर भी नहीं माना तो शिक्षिका ने शोर मचा दिया। शिक्षिका के शोर मचाने पर स्कूल प्रबंधक उन्हें छोड़कर पीछे हट गया। घटना से डरी शिक्षिका अपने कमरे पर चली आईं। उन्होंने साथ में रहने वाली अपनी बहन को घटना की जानकारी दी। बहन भी स्कूल में शिक्षिका के साथ हुई इस हरकत पर हैरान रह गई। इसके बाद दोनों रामगढ़ ताल थाने पहुंची। शिक्षिका की शिकायत पर पुलिस ने स्कूल प्रबंधक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया। सीओ कैंट योगेंद्र सिंह ने बताया कि तहरीर के आधार पर प्रबंधक पर केस दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है। पुलिस ने कहा है कि जांच में जो भी तथ्य सामने आएंगे उनके आधार पर कार्रवाई की जाएगी।
Published on:
11 May 2025 08:21 pm
बड़ी खबरें
View Allगोरखपुर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
