31 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सात ज्योतिर्लिंग और धार्मिक स्थलों का दर्शन कराने निकली भारत गौरव स्पेशल ट्रेन, IRCTC ने यात्रियों का किया स्वागत

गोरखपुर से धार्मिक यात्रा पर जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए स्पेशल भारत गौरव ट्रेन सोमवार को रवाना हुई। यह ट्रेन कई ज्योतिर्लिंगों का दर्शन कराते हुए गोरखपुर पहुंचेगी।

2 min read
Google source verification
Up news, irctc, Indian railway

फोटो सोर्स: सोशल मीडिया, गोरखपुर से सोमवार को रवाना हुई भारत गौरव ट्रेन

सोमवार की सुबह भारत गौरव ट्रेन सात ज्योतिर्लिंग और धार्मिक स्थलों का दर्शन कराने 150 यात्रियों को लेकर रवाना हुई। यहां प्लेटफॉर्म नंबर एक से ट्रेन रवाना हुई। स्टेशन पर पहुंचे यात्रियों का स्वागत IRCTC ने किया। ट्रेन गोरखपुर से सुबह नौ बजे चली, जो 12 दिनों की यात्रा कराने के बाद ट्रेन 11 जुलाई को लौटेगी।

यह भी पढ़ें: वंदे भारत ट्रेन पर लखनऊ में पथराव, शीशे टूटे, यहां जानें यूपी में हुईं अब तक 2 साल में पथराव की घटना

हर स्टेशन से टिकट बुक कर सकते हैं तीर्थयात्री

बता दें कि ट्रेन में स्लीपर और एसी श्रेणी के कोच लगाए गए हैं। कुल 620 बर्थ में 359 बुक हो चुकी है, इसमें एसी श्रेणी की सभी सीटें बुक हो गई हैं। ट्रेन जिन स्टेशनों से होकर गुजरेगी, अगर कोई यात्री वहां से सफर करना चाहेगा तो उसका टिकट ट्रेन में भी बन जाएगा।

CPRO, पूर्वोत्तर रेलवे

NER के CPRO पंकज कुमार सिंह ने बताया कि ट्रेन में चढ़ने व उतरने के लिए गोरखपुर, मनकापुर, अयोध्या कैंट, सुल्तानपुर, मां बेल्हादेवी धाम प्रतापगढ़, प्रयागराज संगम, रायबरेली, लखनऊ, कानपुर सेन्ट्रल, उरई, वीरांगना लक्ष्मीबाई जं0 (झांसी) तथा ललितपुर स्टेशनों पर सुविधा दी गई है।

इस वेबसाइट पर बुक किए जा सकते हैं टिकट

यात्रा के लिए लखनऊ, गोमतीनगर स्थित आईआरसीटीसी के कार्यालय से अथवा बेवसाइट www.irctctourism.com पर टिकट बुक किया जा सकता है। ट्रेन में शयनयान श्रेणी के 09, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी का 01, वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी का 01, जनरेटर सह लगेज यान के 02 तथा पेंट्रीकार के 01 कोच समेत कुल 14 आधुनिक एलएचबी कोच लगाए जाएंगे।

भारत गौरव ट्रेन का रूट

00501 भारत गौरव पर्यटक ट्रेन 30 जून को गोरखपुर से सुबह 9:00 बजे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर एक से रवाना हुई। दूसरे दिन एक जुलाई को उज्जैन, दो जुलाई को उज्जैन से चलेगी और तीन जुलाई को द्वारका में, चार जुलाई को द्वारका से छूटकर पांच जुलाई को वेरावल से चलकर नासिक में हाल्ट करेगी। नासिक से सात जुलाई छूटकर खदकी में और आठ जुलाई को खदकी से वापसी यात्रा के लिए चलेगी। 11 जुलाई को गोरखपुर शाम 6:40 बजे पहुंचकर यात्रा समाप्त करेगी।

इन स्थलों का होगा दर्शन

उज्जैन में स्थित महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग, ओंमकारेश्वर ज्योतिर्लिंग, गुजरात में द्वारिकाधीश, भेटद्वारिका, नागेश्वर ज्योतिर्लिंग, सिग्नेचर ब्रिज, सोमनाथ ज्योतिर्लिंग, नासिक में त्रियंबकेश्वर ज्योतिर्लिंग, पंचवटी, कालाराम मंदिर, भीमाशंकर ज्योतिर्लिंग, औरंगाबाद में घृष्णेश्वर ज्योतिर्लिंग एवं स्थानीय मंदिर के दर्शन के लिए यात्रा कराई जाएगी।

Story Loader