Sambhavna Seth in village: अब भोजपुरी इंड्स्ट्री की इस एक्ट्रेस ने शहर छोड़ गांव का रुख कर लिया है और उन्होंने अपनी विलेज लाइफ की झलक भी सोशल मीडिया पर शेयर की है।
संभावना सेठ भोजपुरी इंडस्ट्री (Bhojpuri Actress Sambhavna Seth) की उन अभिनेत्रियों में से हैं, जो बॉलीवुड सहित टीवी इंडस्ट्री में भी एक्टिव रही हैं और अब यूट्यूब के जरिए फैंस को अपनी जिंदगी से जुड़े अपडेट देती रहती हैं।
भावना सेठ ने यूट्यूब पर अपना एक नया वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह अपने ससुराल गोरखपुर पहुंची है।
संभावना अपना ग्लैमरस अवतार छोड़ देसी बहु के लुक में नजर आ रही हैं। इस दौरान संभावना ने अपने ससुराल में अपने देसी लुक की कई तस्वीरें और खास पलों को अपने सोशल मीडिया अकाउंट के जरिए फैंस के साथ साझा किया है।
संभावना सेठ ने लेटेस्ट ब्लॉग में अपने नाना जी से अपने फैंस की मुलाकात करवाई है। सेठ के नाना जी 95 साल के हैं और वह अपने बहु संभावना सेठ को देखकर बेहद इमोशनल हो गए हैं। संभावना सेठ के नाना ने उन्हें और उनके पति अविनाश दोनों को आशीर्वाद दे दिया है।
संभावना अपने ससुरालवालों के साथ गोरखपुर पहुंची हैं, जहां वह गांव के रंग में रंगी दिखीं हैं।
अक्सर ग्लैमरस लुक में नजर आने वाली संभावना सेठ इस दौरान घूंघट डालेईं और चूल्हा फूंकती नजर आईं. उनका यह अंदाज देखने के बाद उनके फैन भी हैरान हैं।
संभावना बताती हैं कि उन्होंने एक मन्नत मांगी थी, जो पूरी हो गई है. इसी वजह से वह अपने ससुराल पहुंची हैं। संभावना बताती हैं कि उन्होंने एक मन्नत मांगी थी, जो पूरी हो गई है. इसी वजह से वह अपने ससुराल पहुंची हैं।
गोरखपुर अपनी ससुराल पहुंची संभावना सेठ का रंग ढंग पूरी तरह से बदल गया है। भोजपुरी इंडस्ट्री की आइटम गर्ल कही जाने वाली संभावना सेठ इन दिनों फुल देसी अवतार में नजर आ रही है। संभावना ने अपने ससुराल में बिताए पलों की जितनी भी तस्वीरों और वीडियो को साझा किया है।
Krishna Pandey