
बुधवार को एंटी करप्शन टीम ने खोराबार में दीवान एनाम खान और सिपाही सूरज सिंह को घूस लेते पकड़ा है। यह कार्रवाई खोराबार थाने के रामनगर कड़जहां चौकी पर हुई, जहां पुलिसकर्मियों को पीड़ित से रुपए लेते हुए रंगे हाथों दबोचा गया।
पीड़ित ने आरोप लगाया था कि चौकी पर तैनात पुलिसकर्मी एनाम खान और सूरज सिंह उससे घूस मांग रहे थे। इस शिकायत के बाद एंटी करप्शन टीम ने मामले की जांच शुरू की और उचित योजना बनाई। बुधवार दोपहर को टीम ने खोराबार थाने के रामनगर कड़जहां चौकी पर छापा मारा।छापे के दौरान, टीम ने देखा कि दीवान एनाम खान और सिपाही सूरज सिंह पीड़ित से रुपए ले रहे थे। टीम ने तुरंत कार्रवाई करते हुए दोनों पुलिसकर्मियों को हिरासत में ले लिया। एंटी करप्शन टीम के इंचार्ज ने कहा कि हमारे पास किसी भी प्रकार के भ्रष्टाचार के लिए कोई सहनशीलता नहीं है। जनता की शिकायतों को गंभीरता से लिया जाएगा और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हाल ही में भ्रष्टाचार के खिलाफ जीरो टॉलरेंस नीति की घोषणा की थी। इस नीति के तहत भ्रष्ट अधिकारियों और कर्मचारियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी। मुख्यमंत्री ने कहा, “हम उत्तर प्रदेश को भ्रष्टाचार मुक्त राज्य बनाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। ऐसे मामलों में किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा।इस घटना के बाद, एंटी करप्शन टीम ने अन्य थाना चौकियों पर भी निगरानी बढ़ाने की योजना बनाई है।
Updated on:
01 Aug 2024 10:27 am
Published on:
31 Jul 2024 10:38 pm
बड़ी खबरें
View Allगोरखपुर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
