11 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

गोरखपुर

UP by elction Results 2018 कैराना-नूरपुर में भाजपा की हार, गोरखपुर में मन रहा जश्न

कोई मिठाई बांट रहा था तो कोई ढोल-नगाड़े के साथ थिरक रहा था

Google source verification

गोरखपुर। सपा गठबंधन की गोरखपुर के बाद कैराना और नूरपुर में जीत के बाद जश्न का दौर जारी है। गुरुवार को ज्यों-ज्यों गठबंधन प्रत्याशी जीत की ओर अग्रसर हो रहा था गोरखपुर में जश्न का माहौल और बढ़ रहा था। सपाइयों ने गोरखपुर में जीत का जश्न मनाते हुए जमकर पटाखे छोड़े, ढोल-नगाड़े संग थिरके और एक दूसरे को मिठाइयां खिलाकर बधाई दी।
सुबह से ही यह सिलसिला जारी था। पार्टी कार्यालय से लेकर सड़क-मुहल्लों और पार्टी नेताओं के कैंप कार्यालयों पर सपाई जश्न में डूबे नजर आए।
सपा जिलाध्यक्ष प्रहलाद यादव ने इस जीत को आम जनता की जीत करार दिया है। उन्होंने कहा कि भाजपा की गलत नीतियों को जनता ने नकार दिया है। ये लोग नोटबंदी और महंगाई के बारे में कहते थे कि जनता ने स्वीकार कर लिया है, उपचुनावों में लगातार हार ने साबित कर दिया है कि जनता अब उनको समझ चुकी है। नोटबंदी में आमजन त्राहि त्राहि करता रहा। अपने पैसे के लिए लाइन में कई कई दिनों तक लगे रहना पड़ा। किसी की शादी प्रभावित हुई तो किसी की पढ़ाई। किसी का समय से इलाज नहीं हो सका। उन्होंने आरोप लगाया कि महंगाई से जनता आजिज आ चुकी है। भाजपा को जनता ने सबक सिखाना शुरू कर दिया है। विधानसभा चुनाव में तो लोगों ने केवल आशंकित होकर वोट कर दिया था। अब उनको समझ में आ गया है कि भाजपा सरकार केवल लोगों को बरगलाने का काम कर रही है। केवल ये लोग बातें बना रहे हैं जबकि हकीकत में कोई काम नहीं हो रहा। उन्होंने कहा कि गरीब, किसान परेशान है और ये लोग केवल बयानबाजी में व्यस्त हैं। महंगाई चरम पर है, सड़कें गड्ढामुक्त हो न सकी, पेट्रोल के दाम आसमान छू रहे। सरकार ने वादा किया था कि किसानों को राहत देंगे। अभी तक उसका आय दुगुना तो होने से रहा, उसकी उपज का ही मूल्य नहीं मिल सका है।

बड़ी खबरें

View All

गोरखपुर

उत्तर प्रदेश