
गोरखपुर में गुरुवार को भारतीय जनता पार्टी गोरखपुर क्षेत्र के क्षेत्रीय अध्यक्ष सहजानंद राय ने क्षेत्रीय कार्यालय रानीडीहा पर आयोजित एक बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि 6 दिसंबर दिन शुक्रवार को बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर के परिनिर्वाण दिवस पर भारतीय जनता पार्टी कई महत्वपूर्ण कार्यक्रम आयोजित करती है।
इस क्रम में गोरखपुर क्षेत्र में स्थित सभी जिलों पर प्रत्येक बूथ पर मुख्य रूप से बाबा साहब को श्रद्धांजलि देने के लिए विशेष सभाएं, संगोष्ठियां और समारोह आयोजित किए जाएंगे। भाजपा के पदाधिकारी और कार्यकर्ता बाबा साहब अंबेडकर जी की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर, उनके योगदान को याद कर उन्हें नमन करेंगे । उनके द्वारा किए गए दलित उत्थान और सामाजिक समानता पर जोर देने वाले कार्यक्रमों का आयोजन भाजपा द्वारा किया जाएगा ।
भाजपा बाबा साहब के जीवन, विचारों और उनके द्वारा किए गए सामाजिक सुधारों पर चर्चा के लिए देश भर में कार्यक्रम आयोजित करती है। इन कार्यक्रमों में समाज के विभिन्न वर्गों को शामिल कर, अंबेडकर के विचारों को व्यापक रूप से फैलाने का प्रयास किया जाता रहा है।
क्षेत्रीय अध्यक्ष सहजानंद राय ने बताया कि गोरखपुर क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले सभी संघटनात्मक जिलों में कल बाबा साहब डॉ भीमराव अंबेडकर के परिनिर्वाण दिवस के कार्यक्रम के निमित्त जिला संयोजक बनाए गए हैं, तथा उनके निर्देशन में प्रत्येक मंडल में एक संयोजक तय कर लिया गया है, प्रत्येक बूथ पर जाने वाले अतिथि कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकारी की सूची तैयार हो चुकी है।
इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी मीडिया संपर्क विभाग के क्षेत्रीय संयोजक सिद्धार्थ शंकर पांडे ,प्रदेश कार्यसमिति सदस्य राहुल श्रीवास्तव, पूर्व क्षेत्रीय उपाध्यक्ष हरिनाथ भाई, ध्रुव श्रीवास्तव, राजेश पाल ,परशुराम शुक्ल, अभिनव मिश्रा निहाल, गजेंद्र सिंह, अभिषेक शुक्ला, सर्वदीप सिंह सनी, दिनेश प्रताप सिंह,संदीप पांडेय सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।
Published on:
05 Dec 2024 06:34 pm
बड़ी खबरें
View Allगोरखपुर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
