10 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सीएम सिटी में चला बुलडोजर, पोखरे पर हुए अवैध निर्माणों पर कार्रवाई…मची रही अफरातफरी

गोरखपुर के शाहपुर थानाक्षेत्र स्थित खरैया पोखरा पर अवैध अतिक्रमण के विरुद्ध आज नगर निगम का बुलडोजर चला। इस दौरान हंगामे की स्थिति बनी रही लेकिन प्रशासन के सख्त रवैये से स्थिति नियंत्रण में रही।

less than 1 minute read
Google source verification

बुधवार को गोरखपुर के शाहपुर थाना क्षेत्र में नगर निगम की टीम ने भारी पुलिस बल के साथ खरैया पोखरा पर हुए अवैध निर्माणों पर कार्रवाई की। दिन में 12 बजे शुरू हुई इस कार्रवाई में बुलडोजर की मदद से 1.55 एकड़ क्षेत्र में बने अवैध कब्जे हटाए गए। तीन महीने पहले नगर निगम और तहसील प्रशासन की संयुक्त पैमाइश में 15 अवैध कब्जों की पहचान हुई थी, जिनमें से 6 पर पक्के निर्माण किए गए थे।

यह भी पढ़ें: Mahakumbh : गोरखपुर से प्रयागराज तक चलाई जाएंगी 3 हजार बसें, श्रद्धालुओं को मिलेगी उच्चस्तरीय सुविधा

पुलिस की सख्ती पर ढीला पड़ा लोगों का विरोध

अपर नगर आयुक्त निरंकार सिंह के नेतृत्व में प्रवर्तन दल ने लाउडस्पीकर से अतिक्रमण हटाने की पूर्व सूचना दी थी। नगर निगम की इस कार्रवाई का स्थानीय लोगों ने जमकर विरोध किया लेकिन पुलिस बल ने सख्ती दिखाते हुए प्रदर्शनकारियों को हटाया और अतिक्रमण हटाने का काम जारी रखा।पैमाइश के दौरान स्पष्ट हुआ था कि अभिलेखों में तालाब का मूल रकबा 3.41 एकड़ है, जबकि मौके पर करीब डेढ़ एकड़ भूमि पर कब्जा है।

पोखरे का होना है सुंदरीकरण

नगर निगम की इस कार्रवाई के बाद खरैया पोखरा के सुंदरीकरण का रास्ता साफ हो गया है। अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि शहर के विकास कार्यों में बाधा बनने वाले अवैध कब्जों पर आगे भी इसी तरह की कार्रवाई जारी रहेगी।


बड़ी खबरें

View All

गोरखपुर

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग