
महाकुंभ को लेकर परिवहन निगम की 3 हजार बसें गोरखपुर से प्रयागराज के लिए चलेंगी। सभी बसों का राप्तीनगर डिपो में डेंटिंग पेंटिंग का काम चल रहा है, जो 31 दिसंबर तक पूरा हो जाएगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के मुस्कुराते चेहरे के साथ भगवामय बस और लग्जरियस बस जैसी सुविधा के साथ श्रद्धालु महाकुंभ तक सफर करेंगे।
श्रद्धालुओं की सुविधा को लेकर परिवहन निगम यूपी के अलग-अलग जिलों से और गोरखपुर परिक्षेत्र से लगभग 3 हजार बसों को चलाने का फैसला लिया है. सारी बसें गोरखपुर से होते हुए प्रयागराज तक पहुंचेंगी. गोरखपुर से जितनी भी बसें चलाई जा रही हैं, वह सारी बसें भगवामय रहेगी।
उत्तर प्रदेश के अलग-अलग जिलों से कई बसें गोरखपुर के राप्ती नगर डिपो पर लाई गई है।अधिकतर बसें पश्चिम की तरफ से मंगाई गईं हैं। कुछ नई बसों को मंगाने की भी व्यवस्था परिवहन निगम कर रहा है। सभी बसों के सीटों में नई सीटें लगाई जा रही हैं। ये सभी बसें गोरखपुर परिक्षेत्र के 38 स्थानों से होकर महाकुंभ में जाएंगी और आएंगी। जिनके लिए 15 प्वाइंट बनाए गए हैं। इस परिक्षेत्र में गोरखपुर, देवरिया, कुशीनगर, महाराजगंज, बस्ती, संत कबीर नगर और सिद्धार्थनगर जिलों से आने वाले बस डिपो शामिल हैं।
राप्ती नगर डिपो के सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक अशोक कुमार सिंह ने बताया, श्रद्धालुओं के लिए सैटेलाइट कंट्रोल रूम बनाया गया है।किसी को कोई दिक्कत होगी तो एमरजेंसी नंबर पर कॉल कर सकते हैं, बसों में लिखे एमरजेंसी नंबर को नजदीकी सेंटर से कनेक्ट कर दिया जाएगा। जाम कंट्रोल करने के लिए भी अलग व्यवस्था की गई है।
Published on:
18 Dec 2024 03:59 pm
बड़ी खबरें
View Allप्रयागराज
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
