
गोरखपुर के राजघाट थाना क्षेत्र में एक कारोबारी का बेटा संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गया, थोड़ी देर बाद परिजनों को फिरौती का एक पत्र भी मिला है, जिसमें 10 करोड़ रुपये की मांग की है। इस मामले में राजघाट पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है।
जानकारी के मुताबिक राजघाट थाना क्षेत्र के सर्राफा व्यापारी भीमराव मारुति का बेटा रोहित मारुति दुकान से बुधवार की रात को चाय पीने के लिए निकला था लेकिन वह घर नहीं लौटा। उसके न आने से परिजन भी काफी खोजबीन किए उसी बीच युवक के पिता को 10 करोड़ रुपये की फिरौती का एक पत्र भी मिला है। पत्र में फिरौती न देने पर बेटे को जान से मारने की धमकी दी गई है। सूचना मिलने पर कैंट थाने की टीम मौके पर पहुंची और मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच शुरू की। वहीं परिजनों ने राजघाट थाने में शिकायत पत्र दिया है।
इस मामले में सीओ कोतवाली ओंकार त्रिपाठी ने बताया कि मामले में जांच चल रही है। पुलिस सभी पहलुओं को खंगाल रही है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक एक डिलीवरी बॉय ने अपहरण का शिकार बने युवक का स्वेटर और कुछ कपड़े उसके घर पहुंचाया था। बताया जा रहा है कि यह कपड़ा रोहित ने खुद डिलीवरी बॉय को घर देने के लिए सौंपा था। उसका पेमेंट भी अपने मोबाइल से किया था। पूरी तरह संदिग्ध लग रहे उस मामले में पुलिस गंभीरता से वर्क आउट के लिए लगी है।
SSP डॉक्टर गौरव ग्रोवर ने के अनुसार जांच में यह पता चला है कि रोहित खुद ही कार लेकर निकला है। सीसी फुटेज व सर्विलांस की मदद से उसकी तलाश की जा रही है। जल्द ही बरामद कर लिया जाएगा
Updated on:
23 Jan 2025 09:04 pm
Published on:
23 Jan 2025 08:49 pm
बड़ी खबरें
View Allगोरखपुर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
