26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पूर्व एमएलसी सुदामा सिंह के पोते ने अपनी मां पर दर्ज कराया केस, दो अन्य पर भी मुकदमा

केन्द्रीय मंत्री राजनाथ सिंह के करीबीयों में गिने जाते थे सुदामा सिंह

2 min read
Google source verification
up police

केन्द्रीय मंत्री राजनाथ सिंह के करीबीयों में गिने जाते थे सुदामा सिंह

गोरखपुर. केन्द्रीय रक्षामंत्री राजनाथ सिंह के खासमखास रहे पूर्व एमएलसी सुदामा सिंह की पारिवारिक लड़ाई अब सड़क पर आ गई है। सुदामा के पौत्र अमित सिंह ने अपनी मां मां उर्मिला समेत तीन लोगों पर जालसाजी व 1.12 करोड़ रुपये हड़पने का मुकदमा दर्ज कराया है। कोर्ट के आदेश के बाद कैंट थाने की पुलिस ने तीनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दिया है। इतना ही नहीं अमित ने मां पर संम्पत्ति की फर्जी वसीयत करने का भी आरोप लगाया है। अमित का कहना है कि मां अपने मायके वालों के बहकावे में आकर सारी प्रापर्टी उनके हाथों में देना चाहती है।

बतादें कि पूर्व एमएलसी स्व. सुदामा सिंह के पुत्र राजीव सिंह के बेटे अमित ने अदालत को दिये प्रार्थना पत्र में लिखा था कि गंभीर रूप से बीमार होने के कारण उनके पिता बोल और सुन पाने में असमर्थ हैं। मां उन्हे बचपन से ही हीन भावना से देखती थी। मां ने कभी उनका खयाल नहीं रखा। अमित की मानें तो उसकी परवरिश हमेशा दादा दादी ने ही किया। अमित का कहना है कि मां उर्मिला पूरी तरह से अपने भाईयों के बहकावे में है जो बलिया के सिकंदरपुर थाने इलाके के रहने वाले हैं। कहा कि वो सब मां से संम्पति अपने नाम कराने की कोशश भी कर रहे हैं।

कहा पिता ने की वसीयत

अमित ने अदालत में ये भी कहा कि उनके पिता राजीव सिंह ने 2016 में व्यावसायिक व पैतृक संपत्ति अमित को वसीय़त कर दिया था। इसकी जानकारी के बाद मां उसके होटल केस मैनेजर से रूपये ले लेती थी। कहा की 2016 में मामा और मां ने मिलकर 1.12 करोड़ रुपये लिए पर मांगने पर उससे मारपीट की जाती है। उसने कहा था कि मां ने संम्पत्ति का फर्जी वसीयत अपने नाम करा लिया है जिसे वह 1999 का बताकर लोगों को धोखा दे रही है। हालांकि कैंट पुलिस ने मां और दो मामा समेत तीन लोगों पर केस दर्ज कर लिया है।

बड़ी खबरें

View All

गोरखपुर

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग