26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

CDO गोरखपुर की बड़ी कारवाई, ग्राम पंचायत अधिकारी का किए वेतन बाधित…भ्रष्टाचार पर CDO की सख्त चेतावनी

ग्राम चौपाल में CDO गोरखपुर शाश्वत त्रिपुरारी शुक्रवार को ग्राम पंचायत तिलौरा पहुंचे, वहां निर्माणाधीन आर०आर०सी० सेण्टर के निरीक्षण के दौरान लापरवाही का मामला सामने आया, इस पर उन्होंने ग्राम पंचायत अधिकारी का वेतन बाधित करने का आदेश देकर स्पष्टीकरण मांगा है।

2 min read
Google source verification
Up news, gorakhpur news, cm yogi

फोटो सोर्स: पत्रिका, CDO गोरखपुर का बड़ा एक्शन

प्रदेश सरकार द्वारा लगातार ग्राम पंचायत में विकासखंड के देखरेख में जनहित, ग्राम हित में विकास कार्यों को कराए जाने की व्यवस्था है। ऐसे ही पाली विकासखंड के तिलौरा ग्राम पंचायत में लगी चौपाल में मुख्य विकास अधिकारी शाश्वत त्रिपुरारी पहुंच गए।

RRC निर्माण में लापरवाही, नहीं दे सके VDO सवालों का जवाब

चौपाल में ग्रामीण जनता की समस्या सुने और निराकरण हेतु तत्काल संबंधित कर्मचारियों को सौंप दिए। वहीं ग्राम में चल रहे विकास कार्यों के तहत निर्माणाधीन आरसीसी के निर्माण को देखते ही संबंधित ग्राम पंचायत अधिकारी अरविंद कुमार से सवाल पूछने लगे तो सवाल का जवाब देने में संतोषजनक उत्तर कर्मचारी नहीं दे पाया जिसके नाते गहरी नाराजगी जताई और तत्काल प्रभाव से कार्रवाई कर ग्राम पंचायत अधिकारी अरविंद कुमार का एक माह का वेतन बाधित करने का निर्देश व स्पष्टीकरण मांगे हैं।

ग्राम चौपाल में पहुंचे थे CDO

मालूम हो कि पाली विकास खंड के ग्राम तिलौरा में लगे चौपाल में शुक्रवार को मुख्य विकास अधिकारी शाश्वत त्रिपुरारी पहुंच गए। जहां अधीनस्थ जन समूह के समस्याओं को बड़े ध्यान से सुने और उन समस्याओं पर तत्काल कार्यवाही करने का निर्देश दिए।

VDO की देखरेख में होता है पंचायत में विकास कार्य

बता दें कि ग्राम पंचायत में विकास कार्य, ग्राम पंचायत अधिकारी के देखरेख में होता है। ग्राम में आरसीसी निर्माण की जांच स्वयं किये जिसमें अनियमिताए पाई गई। कार्यों में गड़बड़ी को देख मुख्य विकास अधिकारी शाश्वत त्रिपुरारी नाराज दिखे। इतना ही नहीं निर्माण समेत ग्राम पंचायत के अन्य कार्यों के प्रति ग्राम विकास अधिकारी अरविंद कुमार से सवाल पूछने लगे तो ग्राम विकास अधिकारी अरविंद कुमार जवाब देने में असमर्थ रहे। क्योंकि निर्माण कार्य आरसीसी में व्यापक गड़बड़ी की गई है।

ग्रामीणों ने CDO के एक्शन पर जताई खुशी

मुख्य विकास अधिकारी के ऐसी जांच परख को देख गांव की जनता काफी खुश थी कि निर्माण कार्य में गड़बड़ी पकड़ी गई है वरना ब्लॉक के कर्मचारी गड़बड़ झाला कर सरकारी धन लूटते रहे हैं जिससे कार्य गुणवत्ता से नहीं होते। ग्राम सभा में जो भी विकास कार्य हो रहा है वह नियम पूर्वक नहीं है।

राशन कार्ड, वृद्धा पेंशन जैसे मामले में न हो लापरवाही

मुख्य विकास अधिकारी ने असंतुष्टता जताते हुए ग्राम विकास अधिकारी के एक माह का वेतन बाधित कर 2 दिन में स्पष्टीकरण देने की नोटिस जारी किया है। इतना ही नहीं अनुशासन एवं 1999 के तहत नियम तीन की कार्यवाही करने का निर्देश दिए हैं। चौपाल में राशन कार्ड, वृद्धा पेंशन सहित अन्य मामलों को तत्काल निस्तारित करने का निर्देश दिया इस दौरान पाली विकास खण्ड अधिकारी बृजेश यादव सहित अन्य संबंधित अधिकारी व ग्राम पंचायत की जनता मौजूद रही।

बड़ी खबरें

View All

गोरखपुर

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग