मुख्यमंत्री योगी ने जनता दरबार में सुनी लोगों की समस्याएं, बोले- कब्जामुक्त कराएंगे जमीन, आवास भी बनवाएंगे
गोरखपुरPublished: Nov 04, 2023 02:35:32 pm
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को जनता दरबार में लोगों की समस्याओं को सुना। इस दौरान उन्होंने लोगों को भरोसा दिया कि सबकी समस्याओं का निस्तारण कराया जाएगा। जिन्हें आवास की समस्या है, उन्हें सरकारी योजना से आवास दिलाया जाएगा।


गोरखनाथ मंदिर परिसर में लोगों की समस्याएं को सुनते हुए सीएम योगी।
गोरखपुर प्रवास के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को गोरखनाथ मंदिर परिसर में लोगों से मुलाकात कर उनकी समस्याएं सुनीं। इस दौरान जमीन कब्जा किए जाने से जुड़ी शिकायतों पर उन्होंने अफसरों को निर्देशित किया कि जमीन कब्जाने वाले दबंगों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाए। ऐसी ही एक शिकायत लेकर पहुंची महिला को मुख्यमंत्री ने आश्वस्त किया कि उनकी जमीन को कब्जामुक्त कराने के साथ ही आवास भी बनवाया जाएगा।