19 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

AIIMS GORAKHPUR: गोरखपुर एम्स में एमबीबीएस के तीसरे बैच की पढ़ाई हुई शुरू

अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में एमबीबीएस के तीसरे बैच की पढ़ाई शुरू हो गई है। शनिवार को नए बैच के तौर पर एमबीबीएस-2021 बैच के शैक्षणिक सत्र की विधिवत शुरुआत हुई।

less than 1 minute read
Google source verification
gorakhpur_aiims.jpg


अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में एमबीबीएस के तीसरे बैच की पढ़ाई शुरू हो गई है। शनिवार को नए बैच के तौर पर एमबीबीएस-2021 बैच के शैक्षणिक सत्र की विधिवत शुरुआत हुई।


नए बैच का स्वागत कार्यकारी निदेशक डॉ. सुरेखा किशोर ने किया। इस दौरान नवप्रवेशी छात्रों के परिजन भी मौजूद रहे। शैक्षणिक सत्र की शुरुआत के दौरान एम्स के विभिन्न संकायों के शिक्षक मौजूद रहे। नए सत्र के उद्घाटन समारोह की शुरुआत डीन एकेडमिक्स प्रो. अजय भारती ने की। उन्होंने कहा कि एम्स में छात्रों का सर्वांगीड़ विकास होता है। उनके शैक्षणिक विकास के लिए लक्ष्य केंद्रित शिक्षा होना जरूरी है। कैंपस में शिक्षा के साथ-साथ छात्रों को विभिन्न प्रतियोगिताओं, शैक्षणिक गतिविधियों और नवाचार भी करना चाहिए। इससे उनकी कार्य क्षमता में वृद्धि होती है। उनके अंदर की नैसर्गिंक प्रतिभा निखर कर सामने आती है।

निदेशक डॉ. सुरेखा किशोर ने छात्रों को लक्ष्य केंद्रित रहने की सलाह दी। कहा कि छात्रों और उनके परिजनों को घबराना नहीं चाहिए। यहां छात्रों को पढ़ाई पर ज्यादा ध्यान देना चाहिए। किसी प्रकार की अराजक गतिविधियों में शामिल नहीं होना चाहिए। अभिभावक समय-समय पर छात्रों के प्रदर्शन का फीडबैक ले सकते हैं।
हर छात्र को मिलेंगे मेंटर

डॉ. सुरेखा ने कहा कि एम्स में हर छात्र को अलग-अलग शिक्षकों के साथ जोड़ा जाएगा। यह उनके मेंटर होंगे। छात्र अपनी शिक्षा या शिक्षा के अतिरिक्त अन्य गतिविधियों की बातें मेंटर के साथ साझा कर सकेंगे। उन्हें होने वाली किसी भी परेशानी को मेंटर शिक्षक ही दूर करेंगे। मेंटर छात्र के साथ उनके परिजनों के भी संपर्क में रहेंगे। छात्रों को परिवार की कमी नहीं खलेगी। इस बार बैच में 125 छात्र हैं, जिसमें 35 छात्राएं हैं। इस दौरान प्रो. हरीशंकर जोशी, प्रो. महिमा मित्तल, प्रो. अजय भारती, प्रो. रुचिका अग्रवाल, प्रो. शशांक शेखर आदि मौजूद रहे।


बड़ी खबरें

View All

गोरखपुर

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग