
CM Yogi Adityanath
गोरखपुर पहुंचे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ हर बार की तरह इस बार भी करोड़ों रुपये की परियोजनाओं का शिलान्यास/लोकार्पण किया। सीएम ने ऐलान किया कि गोरखपुर में बाॅयोफ्यूल प्लांट की स्थापना कराई जाएगी। करीब 1200 करोड़ रुपये की लागत से प्लांट का निर्माण किया जाएगा जिससे यहां के औद्योगिकरण का विकास होगा, साथ ही युवाओं को रोजगार मिलेगा। सीएम योगी ने कहा कि गोरखपुर विकास के नए युग में प्रवेश कर रहा है।
मुख्यमंत्री रविवार को सूर्यकुंड मंदिर एवं गोरखपुर जनपद के विकास से जुड़ी 259.84 लाख की योजनाओं का शिलान्यास एवं 5270.03 लाख की परियोजनाओं का लोकार्पण करने पहुंचे थे।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने कहा कि सूर्यकुंड धाम (Suryakund dham) दशकों से पुनरोद्धार का इंतजार कर रहा था। 2.6 करोड़ रुपये की राशि से सूर्यकुंड धाम में आर.सी.सी, सोलर लाइटिंग, टूरिस्ट सेल्टर, वाटर प्योर, यूरिनल आदि का निर्माण किया जाएगा। उन्होंने बताया कि 20-22 वर्षों पहले सूर्यकुंड धाम का जल सूख गया था तब अपने गुरु ब्रह्मलीन महंत अवेद्यनाथ की सांसद निधि से सूर्यकुंड मंदिर के पुनरोद्धार के लिए पैसा दिलवाया था।
मुख्यमंत्री योगी ने पर्यटन विभाग को निर्देश दिए कि सूर्यकुंड धाम में सार्वजनिक कार्यक्रम के लिए स्थान उपलब्ध कराया जाए, जिससे यहां रंगमंच कलाकारों को एवं लोगों को कार्यक्रम आदि करने में असुविधा न हो।
मुख्यमंत्री बोले बीआरडी में अब मिल रही एम्स जैसी सुविधाएं
मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि 10 साल पहले बन्द होने की कगार पर पहुंच चुके बीआरडी मेडिकल कॉलेज(BRD Medical College) में आज एम्स (AIIMS) जैसी सुविधाएं दी जा रही हैं। आज गोरखपुर में इंसेफ्लाइटिस से लड़ने के लिए पर्याप्त सुविधाएं उपलब्ध हैं, इसके साथ ही प्रदेश के 38 जनपदों को भी गोरखपुर की तरह मेडिकल सुविधाएं दी जा रही हैं। उन्होंने कहा कि 1990 में बंद हो चुके फर्टिलाइजर कारखाने (Gorakhpur fertilizer)को पुनः जीवित किया गया जो अगले वर्ष शुरू हो जाएगा।
मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि आज गोरखपुर से कई बड़े शहरों के लिए वायु सेवा प्रारम्भ हो चुकी है। पूर्वांचल एक्सप्रेस वे के दोनों तरफ औद्योगिक गलियारा बनाया जाएगा, ताकि पूर्वांचल के लोगों को रोजगार के लिए कहीं बाहर भटकना न पड़े।
मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि सभी को प्रधानमंत्री मोदी की स्वच्छ भारत मिशन की मुहिम से जुड़ना होगा। इसके साथ ही प्लास्टिक का इस्तेमाल पूरी तरह बंद करना होगा। प्रदेश सरकार द्वारा प्लास्टिक के विरुद्ध व्यापक पैमाने पर अभियान चलाया जा रहा है ताकि पर्यावरण को स्वच्छ रखा जा सके।
इन परियोजनाओं का हुआ लोकार्पण
बी.आर.डी. मेडिकल कॉलेज में इलेक्ट्रिक सेफ्टी का कार्य, वीर बहादुर सिंह स्पोर्ट्स कॉलेज में आर.सी.सी. रोड का निर्माण कार्य, गोरखपुर पिपराईच कप्तानगंज मार्ग, ग्राम सभा जंगल औराही में गजराज टोला से श्यामा टोला तक संपर्क मार्ग का नव निर्माण कार्य, डोमिनगढ़ पश्चिम रेलवे के बगल तुफानी निषाद के घर पुल रेलवे के सिवरिया तक संपर्क मार्ग।
इस दौरान नगर विधायक डाॅ.राधामोहन दास अग्रवाल, विधायक ग्रामीण विपिन सिंह, कैंपियरगंज विधायक फतेहबहादुर सिंह, सहजनवां विधायक शीतल पांडेय, पिपपराइच विधायक महेंद्र पाल सिंह, मेयर सीताराम जायसवाल आदि प्रमुख रुप से मौजूद रहे।
Published on:
18 Aug 2019 06:20 pm
बड़ी खबरें
View Allगोरखपुर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
