
सीएम योगी आदित्यनाथ दो दिवसीय दौरे पर शनिवार को गोरखपुर आ रहे हैं। इस दौरान योगी आदित्यनाथ अलग अलग कार्यक्रमों में शामिल होंगे। गोरखपुर आने के बाद योगी सबसे पहले बीआरडी मेडिकल कॉलेज के गोल्डन जुबली समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शामिल होंगे।
स्वर्ण जयंती द्वार का लोकार्पण करेंगे सीएम योगी
यहीं मुख्यमंत्री 200 सीट वाले नर्सिंग छात्रावास का शिलान्यास करेंगे। इसके अलावा बीआरडी मेडिकल कॉलेज में बने स्वर्ण जयंती द्वार का लोकार्पण भी करेंगे। इसके बाद योगी दिन में करीब तीन बजे एनेक्सी भवन सभागार में उद्यमियों व व्यापारियों से गोरखपुर के औद्योगिक विकास की संभावनाओं पर चर्चा करेंगे।
बीआरडी यानी बाबा राघव दास मेडिकल कॉलेज की स्थापना के 50 साल पूरे होने पर शनिवार को गोल्डन जुबली समारोह का आयोजन होगा। इस आयोजन में बतौर मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शामिल होंगे। इस दौरान देश-विदेश में रह रहे करीब 1000 राघवंश से भी रूबरू होंगे।
सीएम योगी कॉलेज परिसर में करीब 2 घंटे तक रहेंगे
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक बीआरडी मेडिकल कॉलेज में समारोह को लेकर तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। कॉलेज परिसर में गौतम छात्रावास के पीछे बने क्रिकेट ग्राउंड में मुख्य कार्यक्रम का आयोजन होगा। इस आयोजन में मुख्यमंत्री राघवंश के साथ मौजूद रहेंगे।
यहीं से मुख्यमंत्री 200 सीट वाले नर्सिंग छात्रावास का शिलान्यास करेंगे। इसके अलावा बीआरडी मेडिकल कॉलेज में बने स्वर्ण जयंती द्वार का लोकार्पण भी करेंगे। सीएम परिसर में करीब 2 घंटे रहेंगे।
इस दौरान उनके समक्ष मेडिकल कॉलेज के विकास से जुड़ी डॉक्यूमेंट्री पेश की जाएगी। इसी समारोह में 1997 बैच का रजत जयंती समारोह भी आयोजित होगा। सीएम दोनों बैच के पुरातन छात्रों से मिल सकते हैं।
इस समारोह में उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक औक चिकित्सा शिक्षा स्वास्थ्य राज्य मंत्री मयंकेश्वर शरण सिंह भी मौजूद रहेंगे।
Published on:
05 Nov 2022 11:55 am
बड़ी खबरें
View Allगोरखपुर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
