5 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

icon

प्रोफाइल

गोरखपुर में महिला सुरक्षाकर्मी पर भड़के सीएम योगी,अधिकारियों में खलबली

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दो दिन के दौरे पर गोरखपुर आए हैं। अपने प्रवास के दौरान आज सीएम जनता दर्शन में फरियादी से मिले। इस दौरान अधिकारियों को त्वरित निस्तारण का निर्देश दिया।

2 min read
Google source verification

गोरखपुर में सोमवार की सुबह गोरखनाथ मंदिर में सीएम योगी आदित्यनाथ जनता दर्शन में आए सैकड़ों लोगों की फरियाद सुन रहे थे। सीएम हर एक फरियादी के पास पहुंचकर उसकी समस्या को सुन रहे थे। इसी बीच एक ऐसी घटना हो गई कि वहां मौजूद सुरक्षाकर्मियों में खामोशी छा गई।

यह भी पढ़ें: Illegal Parking: अब नहीं चलेगा अवैध पार्किंग का खेल: बिना लाइसेंस चलाने पर लगेगा ₹5000 जुर्माना, लाइसेंस भी होगा रद्द

लेडी सुरक्षाकर्मी ने सिक्यूरिटी के कारण पकड़ा महिला का कंधा

मुख्यमंत्री जब एक महिला फरियादी के पास पहुंचे तब वह समस्या बताते हुए झुकने का प्रयास कर रही थी तो पीछे से लेडी सिक्योरिटी आफिसर ने सुरक्षा के लिहाज से उसका कंधा पकड़ लिया। सीएम ने इसपर नाराजगी जताते हुए कहा कि इनका कंधा क्यों पकड़ा। बाद में महिला सुरक्षाकर्मी ने मुख्यमंत्री की मंशा समझ पीछे हट गई। महिला फरियादी ने फिर मुख्यमंत्री को अपनी समस्या के बारे में बताया।

जमीनी विवाद और चिकित्सीय सहायता के मामले पहुंचे

सोमवार सुबह से ही लोग गोरखनाथ मंदिर पहुंच गए थे। सघन जांच कर एक, एक की अंदर भेजा गया। आज लगभग 150 लोग जनता दर्शन में पहुंचे। मुख्यमंत्री एक-एक फरियादी के पास पहुंचे और उनकी समस्या जानी। सीएम ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि लोगों की समस्या का त्वरित निस्तारण किया जाए। यदि कोई जमीन कब्जा करता है तो उसके खिलाफ कार्रवाई हो। जनता दर्शन में जमीन व चिकित्सा सहायता से जुड़े मामले अधिक आए। सीएम ने अधिकारियों को जांच कराकर कार्रवाई करने का निर्देश दिया।

गोरखपुर जिले से बाहर के थे ज्यादातर मामले

शिकायत पत्रों से पता चला की जनता दर्शन में आए अधिकतर मामले गोरखपुर जिले से बाहर के रहे। गोरखपुर में लगभग 16 से 17 केस राजस्व से संबंधित थे, जबकि 7 से 8 केस पुलिस से संबंधित रहे। शेष मामले गोरखपुर मंडल व प्रदेश के अन्य जिलों के रहे। सीएम ने अधिकारियों से कहा कि किसी भी दशा में लोग परेशान नहीं होने चाहिए। राजस्व से जुड़े मामलों का निस्तारण समय से किया जाए। कोई किसी की जमीन कब्जा न करने पाए।