
सीएम योगी आदित्यनाथ
होली के अवसर पर सीएम योगी आदित्यनाथ गोरखपुर पहुंचे। गुरुवार सुबह उन्होंने गोरखनाथ मंदिर में जनता दरबार लगाया। इस दौरान सीएम ने करीब 300 लोगों की समस्या सुनी और उन्हें मदद का भरोसा दिलाया। ज्यादातर लोग इलाज के लिए आर्थिक मदद मांगने वाले रहे।
जनता दरबार में बैठे हुए लोगों तक सीएम खुद पहुंचे। उनकी पीड़ा सुनी, उसे महसूस किया और समस्या का तुरंत निराकरण का आदेश अधिकारियों को दिया। समस्या सुनने के दौरान सीएम ने कहा, "समस्या कोई भी हो, मेरे रहते घबराने या चिंता करने की बिल्कुल जरूरत नहीं है। सबकी समस्या का न्यायोचित समाधान करने के लिए हम प्रतिबद्ध हैं।”
मरीज कतई चिंता न करें- सीएम
सीएम ने कहा, “प्रदेश सरकार बीमारियों के इलाज में लगातार भरपूर आर्थिक मदद दे रही है। किसी के भी इलाज में धन की बाधा सामने नहीं आने दी जाएगी। मरीज और उनके परिजन कतई चिंता न करें। उनके साथ एक संवेदनशील सरकार खड़ी है।”
सीएम ने कहा, “अधिकारी पूरी संवेदना और प्राथमिकता के आधार पर इलाज में मदद संबंधी आवेदनों को निस्तारित करें, एस्टीमेट की प्रक्रिया को शीघ्रता से पूर्ण कर शासन को उपलब्ध कराएं। एस्टीमेट मिलते ही सहायता राशि उपलब्ध करा दी जाएगी।”
दबंगों के खिलाफ अधिकारी करें कड़ी कार्रवाई- सीएम
जमीनी विवाद से जुड़ी शिकायतों पर सीएम ने कहा, “कोई दबंग या माफिया किसी की जमीन कब्जा कर रहा हो तो उसके खिलाफ कठोर कानूनी करवाई करें। समस्या कोई भी हो, उसका समाधान होना चाहिए।” महिलाओं के साथ आए बच्चों का सीएम ने हालचाल पूछा, पढ़ने के लिए प्रेरित कर उन्हें चाकलेट गिफ्ट किया।
Updated on:
09 Mar 2023 03:51 pm
Published on:
09 Mar 2023 03:50 pm
बड़ी खबरें
View Allगोरखपुर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
