16 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

गरीबों की जमीनों पर अवैध कब्जा करने वालों पर कड़ी कार्रवाई : सीएम योगी

Janta Darshan अवैध कब्जों को शिकायतों पर गंभीरता दिखाते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अफसरों को सख्त निर्देश जारी किया कि, किसी भी गरीब की जमीन पर कोई माफिया और बाहुबली अवैध कब्जा न कर पाएं।

less than 1 minute read
Google source verification
गरीबों की जमीनों पर अवैध कब्जा करने वालों पर कड़ी कार्रवाई :  सीएम योगी

गरीबों की जमीनों पर अवैध कब्जा करने वालों पर कड़ी कार्रवाई : सीएम योगी

अवैध कब्जों को शिकायतों पर गंभीरता दिखाते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अफसरों को सख्त निर्देश जारी किया कि, किसी भी गरीब की जमीन पर कोई माफिया और बाहुबली अवैध कब्जा न कर पाएं। गोरखपुर में जनता दर्शन कार्यक्रम के तहत सीएम योगी से करीब 200 लोगों ने अपनी फरियाद कही। सीएम योगी ने सभी की समस्याएं धर्येपूवर्क सुनीं और और सभी समस्याओं का निस्तारण शीघ्र कराने का भरोसा दिलाया।

हिन्दू सेवाश्रम में पहुंचे फरियादियों में अधिकतर की समस्या भूमि विवाद और अवैध कब्जे की थी। जंगल कौड़िया ब्लाक के कुसहरा निवासी पवन सिंह ने कहाकि, उनकी जमीन पर दूसरे लोग अवैध कब्जा कर रहे हैं। इस पर मुख्यमंत्री योगी ने अधिकारियों को तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए।

यह भी पढ़ें :Free Ration and Ration card : फ्री राशन के नियमों में बदलाव शीघ्र, राशन कार्ड भी होंगे निरस्त, जानिए नए नियम

पैसों के अभाव में नहीं रुकेगा इलाज

पुलिस और राजस्व की शिकायतों के साथ ढेर सारे लोग सीएम योगी से इलाज के लिए मदद मांगने आए थे। सीएम योगी अधिकारियों को निर्देशित किया कि, पैसों के अभाव में किसी का इलाज नहीं रुकना चाहिए। जबकि फरियादियों से कहाकि, वे अपना अस्पतालों से इस्टीमेट बनवाकर भेंजे। सभी की मदद की जाएगी।

यह भी पढ़ें :गोरखनाथ मंदिर हमला में अहमद मुर्तजा अब्बासी पर यूएपीए लगा, केस लखनऊ ट्रांसफर

जनता दर्शन में 800 फरियादी पहुंचें

रविवार को जनता दर्शन में करीब 800 लोग आए थे। हिन्दू सेवाश्रम में मौजूद करीब 200 लोगों की समस्याओं को मुख्यमंत्री योगी ने सीधे सुना। बाकी की करीब 600 लोगों की समस्याओं को यात्री निवास में अधिकारियों ने सुना।


बड़ी खबरें

View All

गोरखपुर

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग