
CM योगी ने गोरखपुर में 343 करोड़ रुपए की 76 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया। इस मौके पर सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कानून और व्यवस्था का जिक्र किया। उन्होंने कहा, “कानून सुरक्षा के लिए है और अगर किसी ने बहन-बेटी को परेशान करने जैसा अपराध किया है, तो 'यमराज' अगले चौराहे पर उसका इंतजार कर रहे होंगे। उसे यमराज के यहां भेजने से कोई रोक नहीं पाएगा।”
सड़क पर गिरकर छात्रा की मौत
आपको बता दें कि CM योगी ने यह टिप्पणी अंबेडकर नगर में हुए एक छेड़छाड़ के बाद की है। दरअसल, अंबेडकर नगर में दुपट्टा खींचे जाने की वजह से एक 11वीं की छात्रा की सड़क पर गिर जाने से मौत हो जाती है। इस मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने यह दावा किया कि हिरासत से भागने और पुलिस पर गोली चलाने की कोशिश के बाद मुठभेड़ हुई, जिसमें दो आरोपियों को गोली लगी है, जबकि एक का पैर टूट गया है।
यह भी पढ़ें: मात्र 1499 रुपए में करें 2 दिन का वाराणसी टूर, कैसे होगा खाना, कहां होगा जाना, जानें पूरी डिटेल
क्या है पूरा मामला?
अंबेडकर नगर की घटना का एक सीसीटीवी फुटेज सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। इसमें कक्षा 11वीं की एक लड़की अपने दोस्तों के साथ साइकिल पर जाती हुई दिखाई दे रही है। इसी दौरान बाइक पर सवार दो बदमाश आते हैं और पीछे की सीट पर बैठा युवक लड़की का दुपट्टा खींच लेता है। दुपट्टा खींचने की वजह से लड़की संतुलन खोकर जमीन पर गिर जाती है और पीछे से आ रही दूसरी बाइक उसे कुचल देती है। इससे उसकी मौत हो जाती है।
Updated on:
18 Sept 2023 08:14 am
Published on:
18 Sept 2023 07:52 am
बड़ी खबरें
View Allगोरखपुर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
