
कई सौ करोड़ की परियोजनाओं का दीपावली उपहार देंगे सीएम योगी
गोरखपुर. प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ इस बार गोरखपुर क्षेत्र को कई सौ करोड़ की परियोजनाओं का तोहफा देने जा रहे हैं। बंद पड़ी पिपराइच चीनी मिल की जगह नई चीनी मिल की स्थापना के अलावा कई बड़ी परियोजनाओं की नींव डालने के लिए शिलान्यास मुख्यमंत्री के द्वारा किया जाएगा।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 16 अक्टूबर को गोरखपुर पहुंचेंगे। वे 16 और 17 तारीख को यहां विभिन्न कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे। 18 की सुबह मुख्यमंत्री अयोध्या के लिए रवाना हो जाएंगे।
इन पुलों का करेंगे शिलान्यास:
मुख्यमंत्री 21 करोड़ की लागत से बनने वाले कोल्हुआ घाट पुल, 12 करोड़ की लागत से बनने वाले ढढौना-भरवलिया गांव पुल, 2.50 करोड़ की लगात से बनने वाले गाडर-साहदाबाद पुल निर्माण का शिलान्यास करेंगे। इसके अलावा करीब 35 करोड़ की लागत से बनने वाले चंदाघाट पुल का शिलान्यास मुख्यमंत्री करेंगे।
इन सड़कों का करेंगे शिलान्यास:
36.78 करोड़ रुपये से गोरखपुर-पिपराइच-कप्तानगंज मार्ग के जीर्णोद्धार, 60 करोड़ की लागत से सहजनवां बखिरा मार्ग, 28 करोड़ रुपये की लागत से पीपीगंज-जसवल-सिसई-सहजनवां मार्ग के निर्माण कार्य का शिलान्यास मुख्यमंत्री करेंगे।
नौसढ़-बाघागाढ़ा मार्ग बनेगा फोरलेन: 25 करोड़ रुपये की लागत से 3.5 किलोमीटर के नौसढ़-बाघागाढ़ा मार्ग फोरलेन बनाने के कार्य का शिलान्यास करेंगे। इसके अलावा नंदा नगर रेलवे क्रांसिंग पर अण्डर पास बनाने के कार्य का शिलान्यास भी करेंगे।
कई राजकीय कॉलेज, प्राइमरी व जूनियर स्कूल का भी तोहफा
तरकुलानी रेगुलेटर, कैम्पियरगंज में दो राजकीय कॉलेज, चरगांवा ब्लॉक में स्वास्थ्य केंद्र का शिलान्यास करेंगे। इसके अलावा पिपरौली सामुदायिक केंद्र का लोकार्पण भी करेंगे। इसके अलावा वनग्राम से राजस्व गांव बने वनटांगिया गांवों में पांच प्राथमिक विद्यालय व तीन जूनियर हाईस्कूल की घोषणा की जाएगी। साथ ही वनटांगिया परिवारों को आवास आदि की सुविधाएं भी मुख्यमंत्री मुहैया कराएंगे।
कुशीनगर में करोड़ों की विकास कार्यों का भी शिलान्यास
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बुद्ध महापरिनिर्वाण स्थली कुशीनगर में पर्यटन विकास की 21 करोड़ से ज्यादा की योजनाओं को शिलान्यास करेंगे। इन कार्यो में लाइट एंड साउंड शो, पर्यटन वेबसाइट, पर्यटक पुलिस, गाइड प्रशिक्षण, पर्यटन किट वितरण, हिरण्यवती नदी का सौंदर्यीकरण, फुटपाथ का चौड़ीकरण व सौंदर्यीकरण, मल्टीप्लेक्स पार्किंग, मंदिर रोड पर सोलर व विक्टोरियन लाइट, यात्री शेड, ऑडिटोरियम आदि पर्यटक सुविधाओं का शिलान्यास होगा। इन कार्यो को सभी कार्य पर्यटन विभाग एवं कसाडा मिलकर करेंगे।
ये है मुख्यमंत्री का कार्यक्रम
16 अक्टूबर के कार्यक्रम
सूचना विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक वे 16 अक्टूबर को प्रातः 10 बजे से 11 बजे तक फर्टिलाइजर में हिन्दुस्तान उर्वरक एवं रसायन लिमिटेड इकाई की फैक्ट्री का भूमि पूजन करेंगे।
-11.20 बजे से 01 बजे तक पिपराइच चीनी मिल का शिलान्यास
-1.15 से 02 बजे तक चन्दा घाट सेतु का शिलान्यास
-3.35 से 4.30 बजे तक सोनौरा कैम्पियरगंज में राजकीय इंटर कालेजों का शिलान्यास
-शाम 5 बजे गोरखपुर क्लब में नगर-निगम एवं जीडीए की अवस्थापना निधि के कार्यों का शिलान्यास एवं लोकार्पण, माध्यमिक शिक्षा परिषद के क्षेत्रीय कार्यालय का उद्घाटन, जनपद न्यायालय परिसर के आरसीसी ओवरटैंक पम्प हाउस, पाइप लाइन का लोकार्पण, ग्रीड कनेक्टेड रूफटाप सोलर प्लान्ट का लोकार्पण
-शाम 6.20 से 7.20 तक गोकुल अतिथि गृह में चेम्बर आफ इण्डस्ट्रीज व व्यापार मण्डल के साथ बैठक
-गोरखनाथ मंदिर में रात्रि विश्राम
17 अक्टूबर के कार्यक्रम
-प्रातः 10.50 से 11.30 बजे तक चरगावा में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र का लोकार्पण एवं कोल्हुआ घाट पुल का शिलान्यास
-11.40 से 12.20 बजे तक तरकुलानी रेग्यूलेटर का शिलान्यास
-अपराह्न 12.20 बजे जनपद कुशीनगर के लिए प्रस्थान
-पुनः 2.35 बजे गोरखपुर में आगमन
-नौसढ़ से बाघागाड़ा तक फोरलेन सड़क का चौड़ीकरण-सुदृढ़ीकरण एवं हरनही खजुरी से सोनबरसा चैराहे तक मार्ग का शिलान्यास
-अपराह्न3.45 से 4.15 बजे तक पिपरौली में ठठौना से ग्राम भरवलिया, गाडर एवं साहिबाबाद के बीच आमी नदी पुल का शिलान्यास तथा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पिपरौली का लोकार्पण
-गोरखनाथ मंदिर में रात्रि विश्राम
Input- धीरेंद्र गोपाल
Published on:
14 Oct 2017 01:43 pm
बड़ी खबरें
View Allगोरखपुर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
