17 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

#SpeakUp पूर्वांचल में इंसेफेलाइटिस से हो रही मौतों के लिए सिर्फ सरकार जिम्मेदार- अजय कुमार 

कांग्रेस विधायक अजय कुमार 'लल्लू' ने कहा कि इंसेफेलाइटिस कई दशक से लगातार मौत तांडव मचा रही  तीन बार चर्चा कराने की कोशिश की लेकिन नहीं दिखी रूचि...

1 minute read
Google source verification

image

Jyoti Mini

Aug 27, 2016

encephalitis

encephalitis

गोरखपुर. 1978 से पूर्वान्चल से नौनिहालों को लील रही इन्सेफेलाइटिस अभी भी अबूझ पहेली बनी हुई है। अब तक यह बीमारी पचास हज़ार से अधिक जान ले चुकी है। जो इस बीमारी से बचे वह विकलांग हो चुके हैं। गोरखपुर के बाबा राघव दास (बीआरडी) मेडिकल कॉलेज का नेहरू अस्पताल देश का इकलौता अस्पताल है जो देश के हज़ारों भविष्य ( नौनिहालों) को दम तोड़ते हुए देख चुका है। न जाने कितने यहां आये जो बड़े होकर दूसरों का सहारा बनने की बजाए अब दूसरे पर जीवन भर एक बोझ ही बने रहेंगे।

इस मुद्दे पर जब पत्रिका ने कांग्रेस विधायक अजय कुमार 'लल्लू' से बात की तो उन्इहोंने बताया कि इन्सेफेलाइटिस पूर्वान्चल के लिए अभिशाप है। कई दशक से लगातार मौत तांडव मचा रही। इसके लिए ज़िम्मेदार सिर्फ और सिर्फ सरकार है जो मासूमों के प्रति संवेदनशील नहीं हैं।

इस बीमारी का खात्मा इसको महामारी घोषित कर एक सम्पूर्ण प्रयास से ही हो सकता। मैंने तीन बार विधानसभा में इस विषय को उठाने की कोशिश की। चर्चा करानी चाही। लेकिन प्रदेश सरकार ने इस विषय पर चर्चा के लिए कोई रूचि ही नहीं दिखाई।

बच्चे रोज मर रहे हैं। यह बेहद ही दुखद है। सरकार में बैठे लोगों को संवेदनशील होने की जरूरत है। उनको सोचना होगा कि रोज रोज किसी न किसी मां की गोद सूनी हो रही, किसी के घर का चिराग बुझ रहा। आखिर क्यों अभी तक बच्चों को बचाने के लिए कोई ठोस उपाय नहीं किये गए।

कब तक इन मौतों पर केवल बयानबाज़ी सरकार करती रहेगी। मौतें सरकार के अभियान की पोल खोल रहीं। सरकार मासूमों के प्रति संवेदनशील हो नहीं तो अब सड़क से सदन तक एक बार फिर उतरना पड़ेगा।

(लल्लू तमकुहीराज से कांग्रेस विधायक हैं और विधानमंडल दल के सचेतक हैं। छात्र जीवन से ही सामाजिक मुद्दों पर संघर्ष करते रहे हैं।)

ये भी पढ़ें

image