
मुख्यमंत्री के शहर में सरकारी कर्मचारी बेखौफ हो ले रहे घूस, पांच हजार घूस लेते एक कर्मचारी को एंटी करप्शन ने दबोचा
घूसखोर बेखौफ होकर यूपी में घूस ले रहे हैं। सोमवार को एक बेखौफ सरकारी कर्मचारी को मुख्यमंत्री के शहर में एंटी करप्शन की टीम ने पांच हजार रुपये घूस लेते हुए धरदबोचा। एक मिठाई की दुकान से श्रम विभाग का कर्मचारी बारम्बार पांच हजार रुपये की डिमांड कर रहा था और नहीं देने पर कार्रवाई की धमकी दे रहा था। पकड़े गए आरोपी को एंटी करप्शन ने कैंट थाने को सुपुर्द करते हुए मुकदमा दर्ज करने की कार्यवाही शुरू कर दी है।
गोरखपुर के गोला क्षेत्र के रहपुर में तेज बहादुर पाल मिठाई की दुकान किए हुए हैं। तेज बहादुर के अनुसार श्रम विभाग में कार्यरत वरिष्ठ सहायक यशवंत सिंह उनकी दुकान पर आकर पिछले कुछ दिनों से लगातार जांच की बात कहते हुए पांच हजार रुपये की डिमांड कर रहे थे। वे लगातार दबाव बना रहे थे और रुपये नहीं देने पर कार्रवाई की बात कहते। दुकानदार के अनुसार श्रम विभाग के कर्मचारी यह कहते थे कि दुकान पर बच्चे काम करते हैं इसलिए पांच हजार रुपये दो।
तेज बहादुर काफी परेशान होकर एंटी करप्शन में शिकायत कर दिए। शिकायत मिलने के बाद एंटी करप्शन ने इस प्रकरण में कार्रवाई का निर्णय लिया। सोमवार को एंटी करप्शन टीम के प्रभारी एसीओ जेपी पांडेय व दो अन्य सहयोगियों ने अपनी कार्यवाही पूरी करने के बाद शिकायतकर्ता से संपर्क किया।
शिकायतकर्ता ने आरोपी श्रम विभाग के लिपिक यशवंत सिंह को फोन कर मांगी गई रकम देने की बात कह बुलाया। यशवंत ने दुकानदार को गोरखपुर डीएम आवास से कुछ सौ मीटर दूर आरटीओ दफ्तर के पास एक पान की दुकान पर पैसा देने को कहा। लेकिन कुछ ही देर में दुबारा फोन कर आरोपी ने खुद पहुंचने की बात कही। शिकायतकर्ता रकम लेकर बताई जगह पहुंच गया। एंटी करप्शन टीम भी पहले से पहुंची हुई थी। कुछ ही देर में श्रम विभाग के वरिष्ठ सहायक यशवंत सिंह भी मौके पर पहुंच गए। इसके बाद जैसे ही यशवंत सिंह ने घूस की रकम थामी कि पहले से मौजूद एंटी करप्शन ने उनको धरदबोचा। गिरफ्तार कर उनको कैंट थाने लाया गया।
Published on:
20 Aug 2018 05:06 pm
बड़ी खबरें
View Allगोरखपुर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
