19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

गोरखपुर में गोवंशों के साथ हुई क्रूरता, हड्डियां और चमड़ा खेतों में फेंका

गोरखपुर में करीब 25 गोवंशों का कत्ल हुआ। जिसकी भनक तक नहीं लगी किसी को।

2 min read
Google source verification
cowd.jpg

गोरखपुर में कसाईयों ने गोवंशों को काटकर उसके मांस उठा ले गए। गोवंशों के अवशेषो को गठरी में बांधकर वहीं छोड़ दिया। मामला गोला इलाके के खदरा सिवान का है।

सूचना पर पंहुची पुलिस ने अवशेषों में से हड्डियां, चमड़ा और खून के सेंपल लेकर जांच के लिए भेज दी है। बाकी के अवशेषों को वहीं JCB से गड्ढा खोदकर दफन कर दिया।

ग्रामीणों ने देखा
ग्रामीणों ने खदरा सिवान के पास कई जगह गौवंशों के अवशेष पड़े देखे। यह देख सभी दंग हो गए। ग्रामीणों ने तुरंत पुलिस को इसकी सूचना दी। सूचना पर SP साउथ पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए।

गोवंशों के साथ हुआ क्रूरता
घटनास्थल पर बिखरे मांस के लोथडो और खून गोवंशों के साथ हुए क्रूरता का अंदाजा बखूबी लगाया जा सकता है। सिर, पैर और कई अवशेषों को गठ्ठरों में बांध कर फेंका गया था। बहुत सारा अवशेष खेतों फेंक दिया गया था।

जिससे यह अंदाजा लगाया जा रहा है कि गोवंशों को यहीं पर काटा गया और फिर इसका मांस कहीं और भेज दिया गया। जो, हिस्सा नहीं जा सका, उसे वहीं छोड़ दिया गया।

पशुओं को हांकने के बहाने से लाया गया
ग्रामीणों ने बताया की गुरुवार की शाम को कुछ लोग छुट्टा पशुओं को हांक कर बाग की ओर ले जा रहे थे। जिसे देखकर ग्रामीणों ने यह सोचा कि खेत चर रहे पशुओं को ले जाया जा रहा था।

पूरी तैयारी के साथ काम को अंजाम दिया
घटनास्थल पर फंदे भी मिले हैं। जिसको देखने के बाद यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि कसाई पूरी तैयारी के साथ काम को अंजाम दिया।

मामले में केस दर्ज कर जांच की जा रही
SP साउथ अरुण कुमार सिंह का कहना है, मामले में केस दर्ज कर जांच की जा रही है। जल्द ही सब कुछ साफ हो जाएगा। दोषी किसी भी हाल में छोड़े नहीं जाएंगे।


बड़ी खबरें

View All

गोरखपुर

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग