13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

DDU News: गोरखपुर विश्वविद्यालय के स्टूडेंट को मिला 8 लाख 48 हजार का पैकेज, जानिए कैसे मिली सफलता?

DDU News विश्वविधालय के मेधावी छात्र आयुष विश्वकर्मा, हिमालीका सरीन और सर्वेश्वर शुक्ला का चयन हुआ।

less than 1 minute read
Google source verification
ddu.jpg Campus Placement,  MBA BBA Department at ddu, gorakhpur news, today gorakhpur samachar, hindi khabar gorakhpur, taja khabar gorakhpur, today news gorakhpur,गोरखपुर न्यूज़, टुडे न्यूज़ गोरखपुर, गोरखपुर समाचार, आज की खबर गोरखपुर

गोरखपुर विश्वविद्यालय

गोरखपुर विश्वविद्यालय DDU के BBA की छात्र को 6 लाख 60 हजार रुपए के सालाना पैकेज और दो M.COM छात्र-छात्रा को 8 लाख 48 हजार रूपए का सालाना पैकेज मिला है।

दो दिनों तक चला इंटरव्यू
DDU गोरखपुर विश्वविद्यालय की ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट सेल द्वारा ग्रेजुएट ट्रेनी के पद के लिए जारो एजूकेशन प्राईवेट, गुड़गांव का ऑनलाइन मोड में छात्र छात्राओं का इंटरव्यू हुआ था। इस प्रक्रिया में दो दिनों का समय लगा।

जारो एजुकेशन कंपनी के लिए अंतिम चरण के बाद विश्वविधालय की मेधावी छात्र आयुष विश्वकर्मा का चयन किया है, इनका चयन 6 लाख 60 हजार रुपए के सालाना पैकेज पर हो गया है। हिमालीका सरीन और सर्वेश्वर शुक्ला का 8 लाख 48 हजार रुपए के सालाना पर चयन हुआ है।

DDU में कई कंपनियां ले रहीं हिस्सा
A+ ग्रेड मिलने के बाद लगातार कई सारी ब्लू चिप कंपनियां दीन दयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय में कैम्पस प्लेसमेंट में हिस्सा ले रही हैं। जिसमें विश्वविद्यालय के मेधावी छात्र-छात्राएं हिस्सा ले रही हैं।