कुशीनगर. कठकुईयां रेलवे स्टेशन के निकट एक व्यक्ति का शव जीआरपी ने बरामद किया है। मृतक के दोनों पैर और बायां हाथ शव से अलग पड़ा हुआ था और चेहरे पर गहरी चोट के निशान हैं । शव का शिनाख्त अभी तक नहीं हो सका है और आशंका जताई जा रही है कि हत्या कर शव को ट्रैक पर फेंका गया है।