2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

गोरखपुर एयरपोर्ट से 24 घंटे उड़ान सेवा की मांग, सांसद रवि किशन ने रक्षा मंत्री से की मुलाकात

सांसद रवि किशन ने कहा कि गोरखपुर एयरपोर्ट को 24 घंटे ऑपरेशनल कराना मेरा लक्ष्य है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में प्रदेश लगातार आगे बढ़ रहा है। हम गोरखपुर को स्मार्ट और आधुनिक शहर बनाने के लिए प्रयासरत हैं।

less than 1 minute read
Google source verification

पूर्वांचल के सबसे महत्वपूर्ण गोरखपुर एयरपोर्ट के संचालन समय को 24 घंटे करने की दिशा में बड़ा कदम उठाते हुए सांसद रवि किशन शुक्ला ने दिल्ली में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से मुलाकात की। वर्तमान में यह एयरपोर्ट केवल रात 9 बजे तक ही संचालित होता है, जिससे यात्रियों को सीमित समय में ही यात्रा करने की सुविधा मिल पाती है।

यह भी पढ़ें: मुरादाबाद में भीषण सड़क हादसे में दो युवतियों की मौत, ट्रक ने कार को रौंदा, दो साथी युवक की हालत नाजुक

रक्षामंत्री से मिले सांसद रविकिशन, 24 घंटे विमानों की आवाजाही की किए मांग

सांसद रवि किशन ने इस सेवा को 24 घंटे करने की मांग रखते हुए कहा कि इससे गोरखपुर और आसपास के क्षेत्रों की कनेक्टिविटी को नया विस्तार मिलेगा। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने इस विषय पर सकारात्मक रुख अपनाते हुए जल्द ही आवश्यक कदम उठाने का आश्वासन दिया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश में हवाई सेवाओं का लगातार विस्तार हो रहा है। गोरखपुर, जो पूर्वांचल के लिए एक प्रमुख केंद्र है, वहां 24 घंटे उड़ान सेवा शुरू होने से व्यापार, पर्यटन, शिक्षा और चिकित्सा के क्षेत्र में नए अवसर मिलेंगे। सांसद रवि किशन ने इससे पहले भी गोरखपुर एयरपोर्ट की कनेक्टिविटी को बेहतर बनाने के लिए कई प्रयास किए हैं, जिनका परिणाम यह है कि अब यहां रात 9 बजे तक उड़ानों का संचालन संभव हो पाया है।


बड़ी खबरें

View All

गोरखपुर

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग