12 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

गोरखपुर में पैसे के लिए दुंधमुंहे बच्चे को मां से रखा जुदा

जिला महिला अस्पताल में डिलेवरी के बाद डाॅक्टर-नर्स कर रहे थे पैसे की डिमांड

less than 1 minute read
Google source verification

image

Varanasi Uttar Pradesh

May 05, 2016

money

money

गोरखपुर।
सरकारी अस्पतालों में बिना सुविधा शुल्क के गरीबों का इलाज नहीं हो रहा। गुरुवार को जिला महिला अस्पताल में डाॅक्टर-नर्स ने डिलेवरी के बाद बच्चे का मुंह काफी देर तक इसलिए नहीं देखने दिया क्योंकि गरीब परिजन के पास रुपये नहीं थे। पीड़ित पक्ष ने एक हजार रुपये इंतजाम कर दिए लेकिन इतनी कम रकम पर मानने को तैयार नहीं थे। हालांकि, जब मामला पुलिस तक पहुंचा तो पीड़ित को बच्चा मिल सका।

डवरपार के रहने वाले राजेश ने अपनी पत्नी मुन्नी को जिला महिला अस्पताल में भर्ती कराया था। पैसे के अभाव में राजेश ने महिला अस्पताल में ही डिलेवरी कराने का फैसला लिया था। गुरुवार को करीब 12 बजे राजेश की पत्नी को बेटा हुआ। बच्चा होने के बाद मां ने बेटे को देखने की मंशा जाहिर की तो डाॅक्टर, नर्स और अन्य कर्मचारियों ने पैसे की डिमांड की। बिना पैसे के वे लोग मां को बेटे का मंुह दिखाने को राजी न हुए। मां बेचारी गिड़गिड़ाने लगी लेकिन किसी ने एक न सुनी। महिला के साथ उसके घर की भी महिलाएं थी। उन लोगों ने अपने पास से करीब एक हजार रुपये दिए लेकिन वे मानने को तैयार न हुए। फिर इन लोगों की बात घरवालों ने राजेश से कराई। राजेश पैसा देने को राजी हो गए। वे पहुंचे। एक हजार रुपये दिए लेकिन अस्पताल के लोग नहीं माने। काफी देर तक बच्चे को नहीं देख पाने में नाकाम परिजन ने पुलिस को सूचित कर दिया। पुलिस पहुंच गई। पुलिस के पहुंचते ही बच्चे को मां के हवाले कर दिया।

ये भी पढ़ें

image