12 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

डाॅ.कफिल के भाई की तबीयत बिगड़ी, इस अस्पताल में किए गए रेफर

शहर के एक निजी अस्पताल के आईसीयू में थे कासिफ, रविवार को बदमाशों ने मारी थी गोली

2 min read
Google source verification
baran

Emergency Ambulance Service

गोरखपुर। डाॅ.कफिल अहमद खान के भाई कासिफ जमील की हालत मंगलवार को अचानक बिगड़ने लगी। एक निजी अस्पताल में आॅपरेशन से गोली निकालने के बाद आईसीयू में चिकित्सीय देखरेख में रखे गए कासिफ की तबीयत बिगड़ने के बाद उनको लखनउ रेफर कर दिया गया है। कासिफ के बड़े भाई के अनुसार वे लोग कासिफ को केजीएमयू लेकर जा रहे हैं।
कासिफ पिछले 48 घंटों से शहर के एक निजी अस्पताल के आईसीयू में थे। रविवार की देर रात में अज्ञात बदमाशों ने उनको गोली मार दी थी। कासिफ को तीन गोलियां लगी थी। एक गोली उनके गले में जा धंसी थी जिसे आपरेट कर निकाला गया।

रविवार की देर रात में गोरखनाथ क्षेत्र में मारी गई थी गोली

रविवार की देर रात में कासिफ को अज्ञात हमलावरों ने गोली मार दी थी। अपराधियों के बेखौफ होने का अंदाजा इससे लगाया जा सकता है कि वारदात जहां हुआ वहां से महज दो से ढाई किलोमीटर दूर सीएम का आवास है और रविवार को सीएम योगी आदित्यनाथ शहर में ही थे।
कासिफ बीआरडी मेडिकल काॅलेज में हुए आक्सीजन कांड से चर्चित डाॅ.कफिल खान के छोटे भाई हैं। वह बिजनेस करते हैं। कासिफ जमील रविवार की रात में गोरखनाथ क्षेत्र में अपने किसी मित्र से मिलने गए थे। देर रात में वह वापस बसंतपुर मुहल्ले में स्थित अपने घर बाइक से अकेले जा रहे थे। गोरखनाथ मंदिर से करीब ढाई किलोमीटर दूर गोरखनाथ पुल के करीब जेपी हास्पिटल के पास वह अभी पहुंचे थे कि दोपहिया पर सवार अज्ञात हमलावरों ने उनको ओवरटेक किया। अभी वह कुछ समझ पाते कि उनपर ताबड़तोड़ तीन फायर झोंक दिया। गोली कासिफ के दाहिने बांह में लगी। एक गोली उनके गले के पास जा धंसी। आसपास के लोगों की सहायता से जल्दी से उनको शहर के स्टार हास्पिटल में भर्ती कराया गया। वहां उनको मेडिकल सहायता दी गई।
करीब दो बजे उनका सफल आॅपरेशन हो सका। गले में धंसी गोली निकाली गई। फिलहाल, कासिफ अस्पताल के आईसीयू में मेडिकल सुपरविजन में थे लेकिन मंगलवार को उनकी हालत थोड़ी बिगड़ी। इसके बाद डाॅक्टर ने उनको लखनउ रेफर कर दिया।


बड़ी खबरें

View All

गोरखपुर

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग