18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दुबई के इंटरनेशनल सम्मेलन के लिए डॉ. सैयद को मिला इनविटेशन, निर्णायक की भूमिका आएंगे नजर

IEE अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन में डॉ. सैयद सलीम सईद शोध पत्रों के मूल्यांकन हेतु निर्णायक की भूमिका निभाएंगे। वह Dr. A P J Abdul Kalam Technical University के संघटक कॉलेज गोरखपुर में सह आचार्य पद पर कार्यरत हैं।

less than 1 minute read
Google source verification
Dr. Syed got invitation for International Conference in Dubai

डॉ. सैयद सलीम सईद।

Gorakhpur news: IEE अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन 7 से 9 दिसंबर 2023 को दुबई के बिट्स पिलानी कैंपस में संपन्न होगा। इस सम्मेलन में डॉ. सैयद सलीम सईद शोध पत्रों के मूल्यांकन हेतु निर्णायक की भूमिका निभाएंगे। डॉक्टर सैयद सलीम सईद इलाहाबाद विश्विद्यालय के पूरा छात्र एवं वर्तमान में Dr. A P J Abdul Kalam Technical University के संघटक कॉलेज गोरखपुर में सह आचार्य पद पर कार्यरत हैं। इनका जन्म स्थान होलागढ़ प्रयागराज है।

MOSICOM2023 का उद्देश्य
बता दें कि बिट्स-पिलानी दुबई कैंपस मॉडलिंग, सिमुलेशन और इंटेलिजेंट कंप्यूटिंग पर तीन दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन का हिस्सा बनने के लिए शिक्षा और उद्योग के प्रतिनिधियों को आमंत्रित करता है। MoSICom 2023 दुबई का लक्ष्य इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में अत्याधुनिक प्रथाओं के लिए मॉडलिंग, सिमुलेशन और इंटेलिजेंट कंप्यूटिंग में नवीनतम मौलिक प्रगति को प्रदर्शित करने और आदान-प्रदान करने के लिए छात्रों, शोधकर्ताओं, शिक्षाविदों और उद्योग के पेशेवरों को एक साथ लाना है।

यदि आप मॉडल विकसित करने या सिमुलेशन करने में रुचि रखते हैं, तो MoSICom 2023 दुबई आपके शोध को प्रदर्शित करने और विचारों के आदान-प्रदान के लिए सही जगह है। उद्योग, शिक्षा जगत और छात्रों के प्रतिनिधियों को मौखिक और पोस्टर प्रस्तुतियों के रूप में अपना काम प्रस्तुत करने का अवसर दिया जाएगा। सम्मेलन विशेषज्ञ क्षेत्र में मुख्य वक्ताओं की कई वार्ताओं की भी मेजबानी करेगा।।


बड़ी खबरें

View All

गोरखपुर

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग