
फोटो सोर्स: पत्रिका
उत्तर प्रदेश के प्रख्यात चिकित्सक डाo विवेक चंद्रा को रायल कालेज ऑफ फिजीशियन एण्ड सर्जन ऑफ ग्लासगो (आरसीपीएसजी), यूके का अंतरराष्ट्रीय सलाहकार नियुक्त किया गया है। वह इस पद पर नियुक्त होने वाले उत्तर प्रदेश के पहले और एकमात्र चिकित्सक बने हैं। वर्तमान में डा. विवेक चंद्रा गोरखपुर में परामर्श चिकित्सक के रूप में कार्यरत हैं। उनकी उत्कृष्ट शैक्षणिक उपलब्धियों और चिकित्सा क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान को देखते हुए आरसीपीएसजी ने उन्हें यह महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी है।
आरसीपीएसजी के अंतरराष्ट्रीय डायरेक्टर मि. जॉन स्काट एफआरसीएस (जी) ने पत्र लिखकर डा. चंद्रा को 2025 से 2028 तक की नियुक्ति की जानकारी दी है, जिसे आगे तीन वर्षों के लिए बढ़ाया भी जा सकता है। इस भूमिका में डा. चंद्रा भारत से संस्थान को रणनीतिक मार्गदर्शन, सहयोग और परामर्श प्रदान करेंगे। उन्हें इससे पहले लंदन और ग्लासगो दोनों रायल कालेज से एफआरसीपी की उपाधि भी मिल चुकी है। 1599 में रायल चार्टर द्वारा स्थापित यह कालेज चार शताब्दियों से अधिक समय से चिकित्सा मानकों को आगे बढ़ा रहा है। ब्रिटिश द्वीप समूह में यह न केवल सबसे पुराने कालेजों में से एक है, बल्कि एकमात्र अनेक चिकित्सीय विधाओं में लगातार कार्य करने वाला संस्थान भी है।
Published on:
21 Aug 2025 10:54 pm

बड़ी खबरें
View Allउत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
