
शनिवार की भोर में गोरखपुर जिले के शाहपुर थानाक्षेत्र में हुए एनकाउंटर के बाद पुलिस ने एक गौ तस्कर को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस की जवाबी फायरिंग में उसके दाहिने पैर में गोली लगी है। तलाशी के दौरान उसके पास से एक तमंचा, एक खोखा कारतूस व एक जिंदा कारतूस मिला है, पिकअप भी बरामद की गई है। घायल तस्कर की पहचान बिहार के पश्चिमी चंपारण (बगहा) के धनहा थाना क्षेत्र के तमकुहा निवासी साहब अंसारी पुत्र हारुन अंसारी के रूप में हुई है। घायल अवस्था में उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
सीओ गोरखनाथ रवि प्रताप सिंह ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि पशु तस्कर पिपराइच रोड होते हुए पशुओं को उठाने आ रहे थे। पुलिस ने घेरेबंदी कर वाहनों की चेकिंग शुरू कर दी, इसी दौरान एक पिकअप तेजी से आती दिखी पुलिस उसे रोकने का इशारा किया। पिकअप रुकते ही दो तस्कर कूद कर भागने लगे। पुलिस ने पीछा करना शुरू किया तो एक ने फायरिंग कर दिया। पुलिस की जवाबी फायरिंग में उसके दाहिने पैर में गोली लगी और वह गिर पड़ा। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया।
शाहपुर थाने के प्रभारी निरीक्षक नीरज कुमार राय की टीम ने एनकाउंटर किया। उनके साथ टीम में उपनिरीक्षक सुदीप सिंह, अंजय कुमार सिंह, मधुरेश त्रिवेदी और कांस्टेबल जय प्रकाश यादव, गौरव यादव, प्रवीण यादव, धीरेन्द्र सिंह यादव, राहुल सरोज, अभिषेक सिंह, अजय यादव, सुधीर राय और अर्जुन शर्मा शामिल थे।
SSP गोरखपुर राज करन नैय्यर ने कहा कि जिले में अपराधियों के खिलाफ अभियान पूरी सख्ती से जारी रहेगा। फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए विशेष टीमें गठित कर दी गई हैं और जल्द ही उन्हें भी गिरफ्तार किया जाएगा। बता दें कि पिछले कुछ दिनों से एक बार फिर पशु तस्कर सक्रिय हो गए हैं। इस एनकाउंटर के बाद निश्चित ही उनकी गतिविधियां थमेगी।
Published on:
24 May 2025 10:04 am
बड़ी खबरें
View Allगोरखपुर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
