Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

गोरखपुर में तड़के पुलिस और पशु तस्करों में मुठभेड़, जवाबी फायरिंग में तस्कर घायल

गोरखपुर जिले के शाहपुर थाना क्षेत्र में देर रात हुई मुठभेड़ के दौरान पुलिस ने कुख्यात गोतस्कर साहब अंसारी को गिरफ्तार कर लिया। इस मुठभेड़ में आरोपी के पैर में गोली लगने के बाद उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

2 min read
Google source verification

शनिवार की भोर में गोरखपुर जिले के शाहपुर थानाक्षेत्र में हुए एनकाउंटर के बाद पुलिस ने एक गौ तस्कर को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस की जवाबी फायरिंग में उसके दाहिने पैर में गोली लगी है। तलाशी के दौरान उसके पास से एक तमंचा, एक खोखा कारतूस व एक जिंदा कारतूस मिला है, पिकअप भी बरामद की गई है। घायल तस्कर की पहचान बिहार के पश्चिमी चंपारण (बगहा) के धनहा थाना क्षेत्र के तमकुहा निवासी साहब अंसारी पुत्र हारुन अंसारी के रूप में हुई है। घायल अवस्था में उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

यह भी पढ़ें: महराजगंज पुलिस लाइन का निरीक्षण करने पहुंचे DIG रेंज, मातहतों को दिए आवश्यक निर्देश

घेरेबंदी देख भाग रहे तस्कर ने की फायरिंग, जवाबी फायरिंग में लगी गोली

सीओ गोरखनाथ रवि प्रताप सिंह ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि पशु तस्कर पिपराइच रोड होते हुए पशुओं को उठाने आ रहे थे। पुलिस ने घेरेबंदी कर वाहनों की चेकिंग शुरू कर दी, इसी दौरान एक पिकअप तेजी से आती दिखी पुलिस उसे रोकने का इशारा किया। पिकअप रुकते ही दो तस्कर कूद कर भागने लगे। पुलिस ने पीछा करना शुरू किया तो एक ने फायरिंग कर दिया। पुलिस की जवाबी फायरिंग में उसके दाहिने पैर में गोली लगी और वह गिर पड़ा। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया।

यह भी पढ़ें: Rampur: सऊदी अरब से लौटे लोगों को बनाया बंधक, पेट चीरने की थी तैयारी, मुठभेड़ में दो बदमाश घायल

शाहपुर थाने की टीम ने किया एनकाउंटर

शाहपुर थाने के प्रभारी निरीक्षक नीरज कुमार राय की टीम ने एनकाउंटर किया। उनके साथ टीम में उपनिरीक्षक सुदीप सिंह, अंजय कुमार सिंह, मधुरेश त्रिवेदी और कांस्टेबल जय प्रकाश यादव, गौरव यादव, प्रवीण यादव, धीरेन्द्र सिंह यादव, राहुल सरोज, अभिषेक सिंह, अजय यादव, सुधीर राय और अर्जुन शर्मा शामिल थे।

राजकरन नैय्यर, SSP

SSP गोरखपुर राज करन नैय्यर ने कहा कि जिले में अपराधियों के खिलाफ अभियान पूरी सख्ती से जारी रहेगा। फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए विशेष टीमें गठित कर दी गई हैं और जल्द ही उन्हें भी गिरफ्तार किया जाएगा। बता दें कि पिछले कुछ दिनों से एक बार फिर पशु तस्कर सक्रिय हो गए हैं। इस एनकाउंटर के बाद निश्चित ही उनकी गतिविधियां थमेगी।


बड़ी खबरें

View All

गोरखपुर

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग