8 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

लव मैरिज के बाद भी बेवफा निकली पत्नी, नौकरी पाते ही दूसरे से हुआ इश्क…SP के सामने फूटकर रोया पति

गोरखपुर में बेवफा ज्योति मौर्य जैसा केस सामने आया। यहां के पिपराइच थानाक्षेत्र में एक युवक प्रेम विवाह किया था, अपनी पत्नी को पढ़ाई में सहयोग दिया। जैसे ही वह नौकरी पाई उसके बाद उसका दिल दूसरे पर धड़कने लगा।

2 min read
Google source verification
Up news, gorakhpur news, love affair

फोटो सोर्स: गोरखपुर में पत्नी बनी ज्योति मौर्या...नौकरी मिलते ही पति को भेजी तलाक की नोटिस

गोरखपुर के पिपराइच थानाक्षेत्र में एक हैरान करने वाली लव स्टोरी सामने आई है। यहां रहने वाले एक युवक ने एक युवती से प्रेम विवाह किया था। पति का अरमान था कि वह पत्नी को अच्छी नौकरी दिलवा सके। इसके लिए पैसे की कमी न हो वह किसी जुगाड से बाहर कमाने चला गया।

यह भी पढ़ें: Bijnor News: तीन महीने से पत्नी मायके में, रेस्टोरेंट कर्मी ने लगाई फांसी, डेढ़ साल की बच्ची हुई अनाथ

नौकरी पाते हो पत्नी के बदले सुर, दूसरे युवक के प्रेम में फंसी

समय बीता और पत्नी को क्लर्क की नौकरी मिल गई, इधर पति भी अपनी कमाई से पत्नी के नाम से एक जमीन ले लिया। इसी बीच पति और पत्नी के बीच दूसरे की एंट्री हो गई। पत्नी का दिल अब दूसरे के लिए धड़कने लगा। नौकरी पाते ही पत्नी के भी हाव भाव बदलने लगे। पत्नी ने अब अपने पति से ही निजात पाने का सिलसिला शुरू कर दी। उसने पति से तलाक लेने के लिए कोर्ट में अर्जी दे दी। पति को जब यह खबर लगी तो वह अधिकारियों के यहां अपना पारिवारिक जीवन बचाने के लिए दौड़ने लगा।

फरियाद ले कर पहुंचा पति SP के सामने फूटकर रोया

इस बीच पति प्रार्थना पत्र लेकर SP नॉर्थ जितेंद्र कुमार श्रीवास्तव के यहां पहुंचा और अपनी पीड़ा बताते हुए फूट फूट कर रोने लगा। उसने बोला साहब जिस पत्नी को पैसे से लेकर किसी चीज की कमी नहीं होने दिया वह अब घर बर्बाद करने पर तुली हुई है। उसने बताया कि पत्नी उसे रात में खाने में नशे और नींद की खोली खिला देती थी और फिर प्रेमी को घर में ही बुला लेती थी। एक रात खाना नहीं खाया तो पूरा मामला खुल गया। इस बीच उसके मायके वाले भी उसका साथ देने लगे, एक दिन मायके वालों ने उसके घर में तोड़फोड़ भी किया।

एसपी नार्थ, जितेंद्र कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि युवक ने प्रार्थना पत्र दिया है। पारिवारिक मामला कोर्ट में चल रहा है। मारपीट व तोड़फोड़ की शिकायत की जांच सीओ चौरीचौरा को दी गई है। जांच व साक्ष्यों के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।


बड़ी खबरें

View All

गोरखपुर

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग